पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के आरोप पर पलटवार कर बड़ा खुलासा किया है. नीतीश कुमार ने पीके पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर ने उन्हें जदयू को कांग्रेस में मिलाने की सलाह दी थी.
सीएम नीतीश कुमार ने पीके के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वे उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने ऑफर भी दिया था. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. मुझे भी जदयू को कांग्रेस में मिलाने की सलाह दी थी. वे जदयू का कांग्रेस में विलय करवाना चाहते थे.
पीके के इस आरोप पर कि नीतीश कुमार उन्हें उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे, सीएम नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर कुछ भी बोलते रहते हैं, बीजेपी की मदद कर रहे हैं. प्रशांत किशोर को मैंने नहीं बुलाया था बल्कि वह खुद ही आए थे. मैंने कोई भी ऑफर उन्हें नहीं दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आएंगी तभी भाजपा को हरा पायेंगे: नीतीश कुमार
अभिमनोजः लालू-नीतीश की विपक्षी एकता की कोशिशें कामयाब होंगी!
अमित शाह ने स्थिति की साफ, नीतीश कुमार का अब नहीं लेंगे साथ
किंग के बजाए किंगमेकर बनने पर फोकस हुए नीतीश कुमार तो मोदी टीम को तगड़ा सियासी झटका लगेगा?
अभिमनोजः मोदीजी! इतना इतराना ठीक नहीं.... नीतीश कुमार की जमानत जब्त होगी?
Leave a Reply