जबलपुर ईओडब्ल्यू का नोटिस पहुंचते ही सीएनआई के जनरल सेकेटरी डेनिस लाल ने दिया इस्तीफा

जबलपुर ईओडब्ल्यू का नोटिस पहुंचते ही सीएनआई के जनरल सेकेटरी डेनिस लाल ने दिया इस्तीफा

प्रेषित समय :21:36:12 PM / Sat, Oct 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा कार्यवाही किए जाने के बाद चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) से जुड़े पदाधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. ऐसे ही एक पदाधिकारी डेनिस लाल को ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया. नोटिस मिलने के बाद डेनिस लाल ने जनरल सेकेटरी से पद से इस्तीफा दे दिया है.

बताया गया है कि ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह (पूर्व बिशप) के घर ईओडब्ल्यू द्वारा सर्च की कार्यवाही की गई. जिसमें ईओडब्ल्यू को एक करोड़ 65 लाख रुपए नगद, दो किलो सोने के जेवर, विदेशी मुद्रा मिली थी. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम की जांच कार्यवाही जैसे जैसे आगे बढ़ी तो कई खुलासे होते चले गए. पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने पीसी सिंह से जुड़े सीएनआई के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया. खबर है कि इन्ही में से सीएनआई के जनरल सेकेटरी डेनिस लाल उन्हे भी बुलाया गया, जब वे नहीं आए तो दबाव बना. पूछताछ के लिए बन रहे दबाव के चलते डेनिस लाल ने जनरल सेकेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है. डेनिस लाल भी पीसी सिंह के खास में से एक है, उनसे ईओडब्ल्यू को कई अह्म जानकारी मिल सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर पहुंचे केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा, भारत की संस्कृति को दुनिया देखेगी

जबलपुर में युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश..!

एमपी: जबलपुर-प्रयागराज रोड पर बैठे थे मवेशी, रीवा के पास ड्राइवर गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया, 9 गोवंश की मौत

जबलपुर में डेयरी दुकान संचालक की चाकू मारकर नृशंस हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में दशहरा देखने निकले दो युवकों की चाकू से वार कर हत्या, हमलावर अज्ञात

Leave a Reply