गुरुवार 03 अप्रैल , 2025

एमपी: जबलपुर-प्रयागराज रोड पर बैठे थे मवेशी, रीवा के पास ड्राइवर गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया, 9 गोवंश की मौत

एमपी: जबलपुर-प्रयागराज रोड पर बैठे थे मवेशी, रीवा के पास ड्राइवर गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया, 9 गोवंश की मौत

प्रेषित समय :16:31:34 PM / Sat, Oct 8th, 2022

रीवा. एमपी के रीवा जिले में नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार वाहन ने 9 गोवंश की जान ले ली. शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास जबलपुर-प्रयागराज मार्ग में चंदेह के पास हाईवे के किनारे एक दर्जन मवेशी बैठे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन आया. 9 गोवंश को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. जानकारी मिलने के बाद पहुंची हाईवे पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित किया, इसके बाद सभी मवेशियों को ले गई.

दावा है कि शनिवार की सुबह पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देकर वेटरनरी अस्पताल में मवेशियों को भिजवाया है. वहां चिकित्सकों की मौजूदगी में पीएम की कार्रवाई की जा रही है. दूसरी तरफ एनएचएआई के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल मनगवां थाना अंतर्गत गंगेव चौकी क्षेत्र में आता है. सुबह स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली है, जो जिला प्रशासन पर आक्रोश जता रहे थे.

नाम की गोशाला, मर रहे मवेशी

बता दें, रीवा जिले में शहर से लेकर गांव तक आवारा मवेशियों का जमघट मुख्य मार्गों में लगा रहा था. गोवंशों के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक काल के गाल में समा रहे हैं. वहीं, हाईवे में बैठने वाले मवेशियों को भारी वाहन रौंद देते हैं. जिले में लगातार बढ़ रही घटना से जिला प्रशासन के दावे खोखले हो रहे हैं. आरोप है कि कागजों में गोशालाएं चल रही हैं, लेकिन मवेशियों को प्रबंधक रखने के लिए तैयार नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में दशहरा देखने निकले दो युवकों की चाकू से वार कर हत्या, हमलावर अज्ञात

शुक्रवार से फिर अमरावती तक चलेगी जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस, समय में भी हुआ परिवर्तन

जबलपुर में फिल्मी स्टाइल में आ रही कार युवक को टक्कर मारकर खम्बे से टकराई, दशहरा देखकर लौट रहा था बाईक सवार

जबलपुर तहसील आफिस में एसडीएम का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

जबलपुर पुलिस लाइन गोलियों की आवाज से गूंजा, विजयादशमी पर किया गया शस्त्र-पूजन

Leave a Reply