मुंबई. असली बनाम नकली शिवसेना की लड़ाई तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने शनिवार को अपने अंतरिम फैसले में शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण का इस्तेमाल करने से दोनों पक्षों को रोक दिया. इसके बाद अब उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
ताजा खबर उद्धव ठाकरे गुट से है. उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को चि_ी लिखी है और मांग की है कि उनकी पार्टी को शिवसेना बालासाहेब ठाकरे नाम दिया जाए. यही नहीं, उद्धव ने इसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की. अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर शेयर करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि जीतकर दिखाएंगे. वहीं एकनाथ शिंदे खेमा चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का मन बना चुका है. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दोनों पक्षों में बैठकों का दौर जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर आपस में टकराई पांच गाडिय़ां, 5 लोगों की मौत, कई घायल
ओएफके हादसा: गंभीर घायल एक कर्मचारी को मुंबई एयरलिफ्ट किया गया, प्रशासनिक लापरवाही का आरोप
मुंबई: रिलायंस फांउडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी, जांच शुरू
Leave a Reply