जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराये दो आतंकी, ऑपरेशन अभी जारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराये दो आतंकी, ऑपरेशन अभी जारी

प्रेषित समय :08:53:06 AM / Mon, Oct 10th, 2022

अनंतनाग. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं सुरक्षा बल ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि दक्षिण कश्मीर के तंगपावा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

वहीं जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में जन सुरक्षा कानून के तहत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें आतंकवाद को फिर से हवा देने का काम सौंपा गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

बांदीपोरा पुलिस ने ट्विट कर बताया कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगियों इशफाक मजीद डार और वसीम अहमद मलिक को जन सुरक्षा कानून के तहत बांदीपोरा में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा कि दोनों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अपने आकाओं के संपर्क में थे और उन्हें बांदीपोरा में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का काम सौंपा गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमित शाह की कश्मीर में दो टूक- आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, मैं पाक से नहीं करूंगा बात

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराये जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी

हैदराबाद में लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार, धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाने की थी योजना

पंजाब के चमकौर साहिब में खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दूसरा गंभीर

Leave a Reply