ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के राजदार सुरेश जैकब को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के राजदार सुरेश जैकब को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया

प्रेषित समय :20:21:53 PM / Tue, Oct 11th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के खास राजदार सुरेश जैकब को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से सुरेश जैकब को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. वहीं पीसी सिंह के मामले की सुनवाई भी अब 14 अक्टूबर को होगी.

बताया गया कि ईसाई मिशनरी की करोड़ों रुपए की जमीन बेचने के मामले में जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुरेश जैकब को भी गिरफ्तार कर लिया. पीसी सिंह के गिरफ्तार होने के बाद से ही सुरेश जैकब पर ईओडब्ल्यू की नजर रही. क्योंकि सुरेश जैकब को लेकर यह बात चर्चाओं में रही कि सुरेश जैकब द्वारा ही पीसी सिंह को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से बिशप रहे पीसी सिंह को करोड़ों रुपए लाभ दिलाया है. यहां तक कि स्कूल की फीस व विदेश से आने वाले रुपयों में किए गए फर्जीवाड़े का मास्टर मांइड सुरेश जैकब ही रहा है, पीसी सिंह भी सुरेश जैकब के इशारे पर काम करता रहा. खबर यह है कि बिशप के चुनाव 2020 अक्टूबर में होना थे, लेकिन सुरेश जैकब ने साजिश रचते हुए चुनाव को 2022 अक्टूबर तक बढ़वा दिया था. इसके अलावा अन्य जानकारियों की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा सुरेश जैकब से लगातार पूछताछ की जाती रही और आज उसने गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया. जहां से सुरेश जैकब को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. खबर है कि न्यायालय में सुरेश जैकब चाह रहा था कि उसे रिमांड पर भेजा जाए. लेकिन ईओडब्ल्यू की टीम ने रिमांड लेने से मना कर दिया. गौरतलब है कि जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम रिमांड लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद सुरेश जैकब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं हाईकोर्ट में पीसी सिह के मामले की सुनवाई भी दो दिन के लिए टल गई है, अब 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि पीसी सिंह माडरेटर रहा तो सुरेश जैकब मैनेजर, सुरेश जैकब ही स्कूल से आने वाली फीस व जमीनों की खरीद फरोख्त का हिसाब सुरेश जैकब ही रखता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के सुरेश जैकब पर प्रयागराज में रेप का आरोप, ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का राजदार है जैकब

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भी किया था कब्जा, सुरेश जैकब पर भी कसा शिकंजा

घोटालों का सबसे बड़ा सरगना है सुरेश जैकब, ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के पकड़े जाने के बाद से हो गया गायब..!

स्कूलों की फीस से EX बिसप पीसी सिंह लक्जरी वाहनों को खरीद कर शौक करता था पूरा, EOW ने 5 वाहन किये जब्त

जबलपुर के सुरेश जैकब पर प्रयागराज में रेप का आरोप, ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का राजदार है जैकब

सीबीआई ने रिश्वत लेते मध्य रेलवे के पीसीएमई सहित तीन को रंगे हाथों पकड़ा

सीबीआई ने रिश्वत लेते मध्य रेलवे के पीसीएमई सहित तीन को रंगे हाथों पकड़ा

Leave a Reply