पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चंडाल भाटा दमोहनाका क्षेत्र में लम्बे समय से सट्टा व जिंदावली खिला रहे सटोरिए बसंत चौधरी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की दबिश से जिंदावली खेलने आए लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई थी. पुलिस ने मौके से सट्टा पट्टी की काउंटर नोटबुक व 28 हजार 830 रुपए बरामद किए है.
बताया गया है कि चंडालभाटा क्षेत्र दमोहनाका में रहने वाला बसंत चौधरी के खिलाफ 50 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हो चुके है. वह चंडालभाटा क्षेत्र में लम्बे समय से खुलेआम सट्टा व जिंदावली खिला रहा है, लेकिन इस बात की पुलिस को खबर तक नहीं रही. यहां पर सुबह से देर रात तक सट्टा लिखाने व जिंदावली खेलने के लिए लोगों का मेला लगा रहता था. आज पुलिस की टीम ने खबर मिलते ही घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस को देखते हुए सट्टा लिखाने व जिंदावली खेलने आए लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं पुलिस ने बसंत चौधरी को जिंदावली खिलाते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से सट्टा पट्टी की काउंटर नोट बुक एवं नगद 28 हजार 830 रुपए बरामद किए है. बसंत चौधरी के पकड़े जाने की खबर से चंडालभाटा क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण, सफाई कर्मी पर 20 हजार का जुर्माना
जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का खास गुर्गा सुरेश जैकब गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
जबलपुर में मोटर साइकल की टक्कर से सड़क किनारे बैठे युवक की मौत
Leave a Reply