रेलवे की यात्री वर्ग से आमदनी में 92 फीसदी की बढ़ोत्तरी, बोर्ड ने जारी किए आंकड़े

रेलवे की यात्री वर्ग से आमदनी में 92 फीसदी की बढ़ोत्तरी, बोर्ड ने जारी किए आंकड़े

प्रेषित समय :16:20:20 PM / Wed, Oct 12th, 2022

नई दिल्ली. रेलवे के यात्री वर्ग में होने वाली आय के राजस्व में 92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. एक अप्रैल से आठ अक्टूबर के बीच इस मद में रेलवे की कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये रही है. रेलवे की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.

भारतीय रेलवे का यात्री राजस्व पिछले वर्ष एक अप्रैल से 8 अक्टूबर की अवधि के दौरान मूल आधार पर 17,394 करोड़ रुपये था. आरक्षित यात्री सेगमेंट में इस अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के 34.56 करोड़ की तुलना में 42.89 करोड़ रुपये है, जो 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

एक अप्रैल से आठ अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान आरक्षित यात्री खंड से रेलवे का राजस्व 26,961 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान  के राजस्व 16,307 करोड़ रुपये की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है.

अनारक्षित यात्री खंड में इस अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 90.57 करोड़ रुपये की तुलना में 268.56 करोड़ रुपये है, इस तरह इसमें 197 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक अप्रैल से आठ अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री सेगमेंट से जनरेट किया गया राजस्व 6,515 करोड़ रुपये रहा. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान राजस्व 1,086 करोड़ रुपये था. इसमें जो 500 प्रतिशत की वृद्धि आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड रेलवे ने भगवान हनुमान को भेजा नोटिस, कहा- मंदिर की जमीन खाली करो

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की केंसिल 234 ट्रेन हुई बहाल, महीनों बाद यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे भोपाल सहित 16 स्टेशनों रीडेवलपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा, होगा आमूल-चूल बदलाव

रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा: दिवाली-छठ पर चलेंगी 179 स्पेशल ट्रेनें, यहां से चलेंगी, कंफर्म टिकट की भी सुविधा

रेलवे ट्रैक पर नक्सलियों ने किरंदुल-विशाखापट्टनम रूट पर रखे बड़े पत्थर, 12 घंटे रुकी रही रेल

Leave a Reply