कोटा. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आव्हान पर अपनी लम्बित मांगों के निस्तारण में हो रही अनावश्यक देरी के खिलाफ आज बुधवार 12 अक्टूबर को रेलकर्मचारी वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के बैनर तले भूख हड़ताल पर रहे.
सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि अपनी लंबित मांगों जैसे एनपीएस समाप्त करना, रेल का निजीकरण बंद करना पोस्ट सरेंडर बंद करना, कर्मचारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर प्रदान करना, रिक्त पदों को भरना, रेलवे के कारखाना एवं उत्पादन इकाइयों का अंधाधुंध निजीकरण, महिला कर्मचारियों के कार्यस्थल पर व्यापक सुविधाएं प्रदान, एक्ट अप्रेन्टिस एवं क्वासी एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ को रेलवे में स्थाई नियुक्ति प्रदान करना, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग लागू करना, रिस्क अलाउंस का भुगतान इत्यादि के निस्तारण में केन्द्र सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से की जा रही देरी के खिलाफ आज कोटा मंडल के हजारों रेलकर्मचारियों यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर रहें.
मुकेश गालव ने दी चेतावनी, कहा- रेल कर्मचारी इस अन्याय को सहन नहीं करेंगे
कोटा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर कर्मचारी सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठे. जिनको संबोधित करते हुये महामंत्री मुकेश गालव ने केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से अवगत कराया तथा फैडरेशन द्वारा सीधी लड़ाई के आव्हान में कर्मचारियों से शामिल होने की अपील की. कॉमरेड गालव ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि रेल कर्मचारी अब इस अन्याय को सहन नहीं करेगा एवं आरपार का संघर्ष कर अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लडेगा. आज की इस भूख हड़ताल को रेलकर्मचारियों से मिले व्यापक समर्थन को देखकर सरकार को सचेत होकर इन मांगों का निस्तारण करना चाहियें. भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित हुये कर्मचारियों को जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव एवं बी.एन.शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा, सहित घनश्याम मीणा, एम.एस. बग्गा, राजकुमार सरसिया, दीपक राठोर, आई डी दुबे, कमलेश मीणा, राजमल शर्मा, गौरव कश्यप, विनोद शर्मा जफऱ, धर्मेन्द्र चौधरी, धर्मवीर चौधरी, संतोष दुबे, सुषमा राठौर, लक्ष्मीकांत कुमावत, जनाबुददीन, चेतराम मीणा, सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. सभी ने पूरे समय जोरदार नारों के साथ केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रकट कर उत्साह के साथ भूख हड़ताल में भागीदारी निभाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पमरे के कोटा में एसीबी ने रेलवे के इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
राजस्थान: कोटा के सीएमएचओ का HMS-WCREU ने किया स्वागत, सम्मान, जताई ये उम्मीद
राजस्थान: कोटा में आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन की बैठक में अनेक निर्णय
रेल संस्थान संकल्प कोटा के चुनाव में डबलूसीआरईयू का पलड़ा भारी, मतदान 29 अगस्त को
Leave a Reply