राजस्थान: कोटा के सीएमएचओ का HMS-WCREU ने किया स्वागत, सम्मान, जताई ये उम्मीद

राजस्थान: कोटा के सीएमएचओ का HMS-WCREU ने किया स्वागत, सम्मान, जताई ये उम्मीद

प्रेषित समय :17:09:44 PM / Tue, Sep 13th, 2022

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न आशा सहयोगिनी समिति एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा आज यूनियन कार्यालय में कोटा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जगदीश सोनी का अभिनंदन किया गया.

यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि हिन्द मजदूर सभा से संलग्न आशा सहयोगिनी समिति इस वर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर लगातार प्रयत्नशील रहती है एवं संगठन के प्रयासों से कई योजनाओं का लाभ आशा सहयोगिनी को मिला है. आज आशा सहयोगिनी समिति द्वारा हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड चम्पा वर्मा के नेतृत्व में कोटा जिले में हाल ही में पदस्थ हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी का आज यूनियन कार्यालय में माल्यार्पण कर एवं शॉल श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया गया. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की तरफ से भी सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, एवं बी.एन. शर्मा द्वारा भी उनका स्वागत किया गया.

इस अवसर पर कॉमरेड चम्पा वर्मा एवं नरेश मालव ने अपने उद्बोधन में हिन्द मजदूर सभा एवं यूनियन की कार्यप्रणाली एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में यूनियन द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया तथा विश्वास व्यक्त किया कि नये सीएमएचओ महोदय द्वारा यूनियन के माध्यम से उठाई गई समस्याओं पर संज्ञान लेकर उनका समय पर निराकरण किया जायेगा.

अपने उद्बोधन में सीएमएचओ महोदय ने उपस्थित आशा सहयोगिनियों को विश्वास दिलाया कि उनके संगठन के माध्यम से उठाई गई प्रत्येक मांग के निराकरण एवं आशा सहयोगिनियों के कल्याण हेतु वे हरसंभव प्रयास करेगें. इस अवसर शकुन्तला गुप्ता, कवंलजीत मीणा, रेणू सक्सेना,निर्मला शर्मा, रूपकला, रेखा एवं फुलन्ता सहित सैकड़ों आशा सहयोगिनी उपस्थित रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत

राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा एमपी आकर इशिका बनी, हिंदू युवक से प्यार के बाद किया धर्म परिवर्तन, रचाई शादी

शादी के 4 घंटे के बाद रीवा स्टेशन से दुल्हन फरार, राजस्थान के परिवार ने डेढ़ लाख मे तय किया था रिश्ता

राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, कई घायल

राजस्थान: कार और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में कार में सवार एक ही गांव के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply