रेल संस्थान संकल्प कोटा के चुनाव में डबलूसीआरईयू का पलड़ा भारी, मतदान 29 अगस्त को

रेल संस्थान संकल्प कोटा के चुनाव में डबलूसीआरईयू का पलड़ा भारी, मतदान 29 अगस्त को

प्रेषित समय :19:47:19 PM / Sun, Aug 28th, 2022

कोटा. रेल संस्थान संकल्प कोटा के चुनाव कल दिनांक 29 अगस्त 2022 को आयोजित किये जा रहे है. यह जानकारी देते हुये संकल्प रेल संस्थान के सचिव एम.एस.बग्गा ने बताया कि रेल संस्थान के चुनाव में कुल 3621 मतदान अपना मतदान करेगें. रेल संस्थान में सचिव हेतु 6 उम्मीदवार, मनजीत सिंह बग्गा, ओम प्रकाश कोली, नरेश कुमार मीणा, अब्दुल वहीद, महेन्द्र सिंह खींची, कोषाध्यक्ष हेतु तीन उम्मीदवार प्रदीप शर्मा, चेतन शर्मा, नरेश कुमार मीणा,तथा कार्यकारिणी सदस्यों हेतु 16 सदस्यों ने अपना नामांकन भरा है. डबलूसीआरईयू को रेल कर्मचारियों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे उसका पलड़ा अन्य संगठन से काफी भारी है.

बग्गा ने बताया कि प्रशासन द्वारा तीन मतदान केन्द्र बनाये गये है. बूथ नं. 01 सामुदायिक भवन में क्रम सं. 01 से 1419 तथा बूथ नं. 02 रेल संस्थान में 1420 से 2838 तथा बूथ नं. 03 सामुदायिक भवन कारखाना में 783 मत डाले जायेगें.बग्गा ने बताया कि मतदान प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ होकर सांय 4.30 बजे तक मतदाता अपना मतदान कर सकेगें. मतगणना सायं 5.30 बजे से मंडल कार्यालय के बोर्ड रूम में प्रारंभ होगी.

रेल संस्थान के सचिव एम.एस.बग्गा ने सभी मतदाताओं से अपील है कि वह शांतिपूर्वक निर्भय होकर अपने अपने मतदान का डब्ल्यूसीआरईयू के समर्थित पैनल चुनाव चिन्ह लैम्प पर मोहर लगाकर विजयी बनाये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

AIRF कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग के कार्यालयों के आउटसोर्सिंग के निर्णय पर सख्त, सीआरबी को लिखा पत्र, दी चेतावनी

इन्दौर-नई दिल्ली-इन्दौर ट्रेन में कोटा के रनिंग एवं चैकिंग स्टाफ को आवंटित करने WCREU ने किया प्रदर्शन, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला

कोटा मंडल में डबलूसीआरएमएस को लगा झटका, लोकेश्वर मुद्गल ने थामा यूनियन का हाथ

डबलूसीआरईयू ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ भरी हुंकार, कोटा मंडल सहित पमरे के अनेक स्टेशनों पर जोरदार प्रदर्शन

Leave a Reply