पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर चोर व ठग सक्रिय हो गए है. एक मामला गोराबाजार के एपीआर टू बिलहरी में देखने को मिला है. जहां पर माताप्रसाद यादव के पास आया एक ठग चाचा-चाचा कहते हुए गले लगा और सोने की चैन, जेब में रखा रुपयों से भरा पर्स चोरी कर भाग गया. माताप्रसाद यादव घर आए तो देखा कि सोने की चैन व पर्स गायब है. जिसकी शिकायत देर रात एक बजे गोराबाजार थाना पहुंचकर की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार एपीआर टू बिलहरी निवासी माता प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष मिल्ट्री डेरी फार्म से सेवानिवृत है. बीती शाम 7.30 बजे के लगभग स्कूटी से अपने साथी अनिल यादव के कजरवारा स्थित घर पहुंचा. वहां से दोनों डी-मार्ट के सामने अंडे की दुकान पर शराब पी. इस दौरान एक युवक आया और चाचा-चाचा कहकर गले लगा और बोला कि मेरे जन्मदिन पर आना है, माताप्रसाद कुछ समझ पाता, इससे पहले वह चला गया. माताप्रसाद को कुछ समझ में नहीं आया. शराब पीने के बाद माता प्रसाद स्कूटी लेकर बाबा टे्रडर्स की गली में पहुंचा तो फिर से वही युवक आया और फिर से गले लगकर कहा कि चाचा बहू के जन्मदिन पर आना नहीं तो उठाकर ले जाऊंगा. इस बीच ही युवक ने गले से सोने के चैन व जेब में रखा रुपयों से भरा पर्स चोरी कर लिया. माताप्रसाद घर पहुंचा और हाथ, मुंह धोने लगा, तभी उसने देखा गले से 27 ग्राम सोने की चैन व पर्स गायब है जिसमें 37 हजार 520 रुपए रखे थे गायब है. वह घबरा गया, उसने परिजनों को जानकारी दी, इसके बाद रात डेढ़ बजे के लगभग थाना गोराबाजार पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने माताप्रसाद यादव की रिपोर्ट पर धारा 420, 379, 356 भादवि का अपराध पंजीबद्ध चाचा कहकर गले लगने वाले ठग की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में गन्ने के खेत से लौट रही युवती के साथ रेप..!
ओएफके जबलपुर: आग में झुलसे कर्मी की मुंबई में मौत, 15 दिन से चल रहा था उपचार
जबलपुर: रेलवे अस्पताल में डाक्टर को दिखाने कतार में खड़े रेल कर्मचारी की मौत, आक्रोश
Leave a Reply