ओएफके जबलपुर: आग में झुलसे कर्मी की मुंबई में मौत, 15 दिन से चल रहा था उपचार

ओएफके जबलपुर: आग में झुलसे कर्मी की मुंबई में मौत, 15 दिन से चल रहा था उपचार

प्रेषित समय :21:17:42 PM / Fri, Oct 14th, 2022

जबलपुर. जबलपुर में बीते दिनों आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में हुए भीषण हादसे में झुलसे फैक्ट्री कर्मी नंद किशोर सोनी की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. फैक्ट्री कर्मी का इलाज 15 दिन से लगातार किया जा रहा था. जिनका 8 अक्टूबर को ऑपरेशन भी किया गया था. फैक्ट्री कर्मी 45 फीसदी से अधिक झुलस चुके थे. जिनकी स्थिति लगातार बिगड़ने के कारण 30 सितंबर को एअरलिफ्ट करके मुंबई के नेशनल बर्न सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बावजूद इसके फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई. जिसके बाद फैक्ट्री में शोक की लहर व्याप्त है.

यह है पूरा घटनाक्रम

केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया में बीते दिनों फीलिंग सेक्शन में आग लग गई थी. घटना उस समय हुई थी. जब बमों में फीलिंग के लिए बारूद को मिक्स करने के बाद पिघलाने का काम किया जा रहा था. जहां पर पिघले हुए बारूद को ट्रे में रखते समय आग लग गई थी. जिसकी चपेट में एफ-6 अनुभाग में पदस्थ रहे नंद कुमार सोनी सहित 6 कर्मचारी चपेट में आ गए थे. जिन्हें तुरंत जबलपुर के निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: रेलवे अस्पताल में डाक्टर को दिखाने कतार में खड़े रेल कर्मचारी की मौत, आक्रोश

जबलपुर कोचिंग काम्पलेक्स: अव्यवस्थाओं, प्रशासनिक उदासीनता से आक्रोशित रेल कर्मचारी, भूख हड़ताल चौथे दिन पहुंची

जबलपुर में मवेशी चराने निकले युवक की हत्या कर नदी में फेंकी लाश..!

एमपी के जबलपुर में हैलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु, 683 से वसूले गए 1.70 लाख रुपए..!

जबलपुर में लड़की को घूरने पर किया चाकुओं से हमला, एक गंभीर

Leave a Reply