जबलपुर में दीवाली से पहले होती बड़ी घटना: माढ़ोताल क्षेत्र की दो गोदामों में अवैध रुप से रखे 19 लाख के पटाखे, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर में दीवाली से पहले होती बड़ी घटना: माढ़ोताल क्षेत्र की दो गोदामों में अवैध रुप से रखे 19 लाख के पटाखे, पुलिस की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :15:56:03 PM / Mon, Oct 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित माढ़ोताल क्षेत्र में पुलिस ने श्यामजी स्टील व जेआर इंटरप्राइजेज गोदाम में छापा मारा है. जहां पर अवैध रुप से रखे गए 19 लाख रुपए कीमत के पटाखे बरामद किए गए है. उक्त पटाखों को रखने के मामले में मोहित रामरखवानी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि रहवासी क्षेत्र में इतनी अधिक मात्रा में पटाखा रखा गया था, जिससे बड़ी घटना होने की आशंका भी रही.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शांतिनगर दमोहनाका निवासी मोहित पिता दिलीप कुमार रामरखवानी उम्र 31 वर्ष पटाखों का कारोबार करता है. मोहित ने माढ़ोताल क्षेत्र में अनमोल कामर्शियल पार्क में श्यामजी स्टील व जेआर इंटरप्राइजेज गोदाम में दिलीप ने दीपावली के पहले अवैध रुप से लाखों रुपए के पटाखा रखवा दिए. यही से वह फु टकर कारोबारियों को पटाखों की बिक्री कर रहा था. मोहित द्वारा दोनों गोदाम में अवैध रुप से रखे गए पटाखों की खबर मिलते ही आज क्राइम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस की टीम ने दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही दोनों गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर मिले मोहित रामरखवानी से पूछताछ के बाद दोनों गोदाम से करीब 19 लाख रुपए के पटाखे बरामद किए है. पुलिस ने दोनों ही गोदामों को सील कर मोहित के खिलाफ धारा 285 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. उक्त कार्रवाई में एसआई नीलेश पोर्ते, यदुवंश मिश्रा, एएसआई दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक शशिप्रकाश, महेन्द्र, सुदीप, क्राइम ब्रांच के एएसआई रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद, संतोष, हरिशंकर, राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओएफके जबलपुर: आग में झुलसे कर्मी की मुंबई में मौत, 15 दिन से चल रहा था उपचार

WC RAILWAY: जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों ने नई ट्रेन, यात्री सुविधाओं में वृद्धि सहित यह मांग रखी

जबलपुर: रेलवे अस्पताल में डाक्टर को दिखाने कतार में खड़े रेल कर्मचारी की मौत, आक्रोश

जबलपुर कोचिंग काम्पलेक्स: अव्यवस्थाओं, प्रशासनिक उदासीनता से आक्रोशित रेल कर्मचारी, भूख हड़ताल चौथे दिन पहुंची

जबलपुर में मवेशी चराने निकले युवक की हत्या कर नदी में फेंकी लाश..!

Leave a Reply