T20 WC:वार्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, शमी की तूफानी गेंदबाजी, राहुल, सूर्यकुमार चमके

T20 WC- वार्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, शमी की तूफानी गेंदबाजी, राहुल, सूर्यकुमार चमके

प्रेषित समय :16:23:14 PM / Mon, Oct 17th, 2022

ब्रिसबेन. टी-20 विश्व कप के वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने अपनी तैयारी दिखा दी है. ब्रिसबेन में खेले हुए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने कंगारुओं को 6 रन से मात दे दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्य कुमार की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 180 रन पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. टीम इंडिया का दूसरा प्रैक्टिस मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े. आउट होने वाले पहले बल्लेबाज राहुल रहे, जिन्होंने 33 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 15, विराट कोहली ने 19, सूर्यकुमार यादव ने 50, हार्दिक पांड्या ने 2, दिनेश कार्तिक ने 20 रन बनाए. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन 6-6 रन बनाकर नाबाद रहे.

187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में नियमित विकेट गिरते रहे. मिशेल मार्श और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से शमी ने 3 विकेट लिए, इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2 और अर्शदीप सिंंह, हर्षल पटेल और चहल ने एक-एक विकेट लिए. टीम इंडिया ने जसप्रीत सिंह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है. शमी ने अपने चयन के फैसले को सही ठहराया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता, स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर

टी20 विश्व कप से भी बाहर हुए जडेजा, टीम इंडिया को बड़ा झटका, घुटने की होगी सर्जरी

भारत, पाकिस्तान से एशिया कप में 28 अगस्त को भिड़ेगा, विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका

जूनियर महिला हॉकी विश्व कप : अब कांस्य पदक के लिए इंग्लैंड से भिड़ेंगी भारतीय महिलाएं

भारत का महिला विश्व कप का सफर समाप्त, आखिरी ओवर में दक्षिम अफ्रीका को बनाने थे 7 रन, नो बॉल से मिली हार

Leave a Reply