अभिमनोजः कांग्रेस में तो गांधी परिवार से बाहर का बन गया अध्यक्ष

अभिमनोजः कांग्रेस में तो गांधी परिवार से बाहर का बन गया अध्यक्ष

प्रेषित समय :22:02:18 PM / Wed, Oct 19th, 2022

पल-पल इंडिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. खबर है कि.... अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे ने 7897 वोट हासिल किए, शशि थरूर को 1072 ही वोट मिले, जबकि 416 वोट खारिज हो गए, लिहाजा मल्लिकार्जुन खड़गे अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे.
उल्लेखनीय है कि इसी सोमवार को देशभर में कांग्रेस के 9 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मतदान किया था.
याद रहे, राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से ही नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की चर्चाएं शुरू हो गई थी, क्योंकि राहुल गांधी ने यह भी साफ कर दिया था कि गांधी परिवार का कोई सदस्य अध्यक्ष नहीं बनेगा.
यह पहला मौका नहीं है, जब गैर गांधी परिवार से कोई कांग्रेस अध्यक्ष बना हो, यही नहीं, कई बार गैर गांधी परिवार से प्रधानमंत्री भी बने हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी कब संघ परिवार से बाहर का अध्यक्ष या प्रधानमंत्री बनाती है?
Congress @INCIndia
मल्लिकार्जुन खड़गे....
आजादी के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की.
आज जब लोकतंत्र खतरे में है व संविधान पर हमला बोला जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के चुनाव के जरिए देश में लोकतंत्र को मजबूत करने का उदाहरण पेश किया है.
आज देश की सबसे बड़ी समस्याओं में कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई और समाज में फैल रही नफरत है.
इन सभी के खिलाफ जन आंदोलन लिए @RahulGandhi  3570 किमी की यात्रा पर निकले हैं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि देश हित में उनका साथ दें.
यहां न कोई बड़ा है न कोई छोटा, सब बराबर हैं. हमें देश के संविधान व लोकतंत्र पर हो रहे हमले के खिलाफ मिलकर लड़ना है.
हम साथ मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे और इन चुनौतियों से लड़ेंगे.
मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से श्रीमती सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने निजी त्याग कर 23 वर्षों तक कांग्रेस को अपने खून-पसीने से सींचा है. उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में 2 बार सरकार बनाई और अनेकों राज्यों में कांग्रेस को मजबूत किया....
https://twitter.com/i/status/1582730788533067777

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव मल्लिकार्जुन खडग़े ने जीता, थरूर ने करारी हार के बाद दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में धांधली, थरूर के पोलिंग एजेंट ने चिट्ठी लिख लगाए आरोप

गुजरात में सर्वे प्रचार तंत्र ने काम शुरू किया! आप से कांग्रेस को नुकसान, बीजेपी को काहे नहीं?

नए सर्वे में केजरीवाल के लिए खुशखबरी, गुजरात में आप को कांग्रेस से मिल सकते हैं अधिक वोट

एमपी के नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में क्रास वोटिंग, कांग्रेस की भारती पाटिल जीतीं

Leave a Reply