राजस्थान: करौली में मिट्टी में दबने से मां-तीन बेटियों समेत 6 की मौत, एक महिला और दो बच्चियां घायल

राजस्थान: करौली में मिट्टी में दबने से मां-तीन बेटियों समेत 6 की मौत, एक महिला और दो बच्चियां घायल

प्रेषित समय :20:24:10 PM / Mon, Oct 10th, 2022

करौली. मिट्टी में दबने से मां और 3 बेटियों समेत 6 की मौत हो गई. एक महिला और दो बच्चियां घायल हो गई. घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हादसा मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से हुआ. घटना करौली जिले के सपोटरा इलाके में सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे हुई. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. मरने वाली और घायल सभी एक ही परिवार की है.

जानकारी के अनुसार सपोटरा के सिमिर ग्राम पंचायत के मेदपुरा गांव निवासी 10 से ज्यादा महिलाएं और लड़कियां दीपावली पर घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी. इस दौरान मिट्टी खोदते समय करीब 15 फीट ऊंचा टीला उन पर आ गिरा और वह दब गई. महिलाओं और लड़कियों के मिट्टी में दबते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.

लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां तीन महिलाओं समेत 6 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही करौली कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, स्क्क नारायण टोगस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही परिजनों को सांत्वना दी है.

इनकी हुई मौत

मिट्टी में दबने से अनीता (22) पत्नी राजेश माली, रामनरी (28) पत्नी गोपाल माली, खुशबू, कोमल और अंजू पुत्री गोपाल माली और केशनती पत्नी चिरंजी माली की मौत हो गई है. हादसे में रामगल्ला (25), सपना (10) पुत्री परसराम और मोनिका (4) पुत्री राजेश घायल हो गई, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में इंदिरा गांधी की प्रतिमा हटाकर लगा दी देवी की मूर्ति, बवाल मचने के बाद पुलिस ने उद्यान किया सील

राजस्थान के पूर्व मंत्री और प्रमुख नेता पं. भंवरलाल शर्मा नहीं रहे....

बड़ी सरपंच मदन पण्डित राजस्थान पंचायत परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

राजस्थान निवेश समिट में सीएम गहलोत ने की अदाणी की प्रशंसा, बीजेपी ने बताया कांग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा

मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा: बंगाल में नदी में डूबने से 8, राजस्थान में 6 तो यूपी में 3 लोगों की डूबने से मौत

राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के कार्यालय का उद्घाटन, इंटक डेली न्यूज़ लेटर शुरू

जबलपुर में पकड़ा गया राजस्थान का ठग, नौकरी लगवाने का झांसा देकर लड़कियों से ले रहा था रुपया

Leave a Reply