Rail News- बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन को सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

Rail News- बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन को सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

प्रेषित समय :21:17:46 PM / Fri, Oct 21st, 2022

जबलपुर. यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करना हमेशा से ही पश्चिम मध्य रेल की प्राथमिकता रही है. इसी श्रृंखला में आज माननीय सांसद, सागर राजबहादुर सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन को बीना स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर विधायक, बीना महेश राय तथा बीना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे.

अपर मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर दीपक कुमार गुप्ता द्वारा सांसद राजबहादुर सिंह का स्वागत किया गया. तत्पश्चात माननीय सांसद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीना से कटनी मुड़वारा के बीच छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी और विशेषकर प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियों एवं व्यापारियों को बहुत अधिक राहत मिलेगी. इन मेमू ट्रेनों में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही मेमू ट्रेनों के चलने से यहाँ के क्षेत्रवासियों का अत्यधिक विकास होगा. माननीय सांसद जी द्वारा इस मेमू ट्रेन  में बीना से सागर तक की यात्रा भी की और यात्रियों से रूबरू भी हुए.  

इस समारोह में जबलपुर मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल अरुण कुमार शर्मा एवं मण्डल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

मेमू ट्रेन की विशेषताएं

इस मेमू ट्रेन में कुल 12 कोच हैं. इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है जिससे तीव्र गति से अक्सेलरेशन एवं डी-अक्सेलरेशन में सहायता मिलती एवं समय की बचत साथ परिवहन में तेजी है. आडियो और डिजिटल डिस्प्ले के साथ जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली है. यात्रियों को ट्रेन के अगले स्टेशन, स्टापेज एवं समय के बारे में सूचना प्राप्त होती है. कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. आपातकालीन स्थिति में ड्राइवर को तुरंत इंडिकेशन हेतु अलार्म चेन के साथ पुश बटन स्विच का प्रावधान किया गया है.  कोचों में बायो-टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है. रैक के दोनों ओर मोटर कोच लगे होने से रैक का दोनों दिशाओं में परिचालन होता है. यात्रियों की स्वच्छ एवं आरामदायक यात्रा के लिए हर कोच में गददेदार स्टेनलेस स्टील आधारित सीटों का प्रावधान है.

मेमू ट्रेन का इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआखेड़ा, ईसरवारा, नरियावली, रतोना, सागर, मकरोनिया, लिधोरा खुर्द, गिरवर, दंगीधर, गनेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, गोलापट्टी, सगोनी, रतनगांव, सलैया, बखलेटा, रीठी, पाटौहा, हरदुआ, एवं मझगवां फाटक स्टेशनों पर ठहरेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में स्टेशन ड्यूटी से अनुपस्थित पुलिस कर्मी ने रेल पुलिस लाइन में मचाया कोहराम, मची अफरातफरी, भगदड़

Cricket: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम की कमान

T20 WC- वार्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, शमी की तूफानी गेंदबाजी, राहुल, सूर्यकुमार चमके

स्पेशल ट्रेनों से रेलवे की बंपर कमाई, आरटीआई में खुलासा, वित्त वर्ष 2021-22 में झोली में आए 17526 करोड़ रुपये

RAILWAY- देश में पहली बार एल्युमिनियम रैक वाली मालगाड़ी बनी, रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Leave a Reply