पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पुलिस लाइन में वक्त चीख पुकार मच गई. जीआरपी में पदस्थ प्रधान आरक्षक महाराणा प्रताप ने गलौज कर हंगामा करना शुरु दिया. इस बीच केन्टीन व जिम सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक राजकुमार त्रिपाठी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनपर हमला कर दिया. हमले में राजकुमार त्रिपाठी के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे रेल पुलिस लाइन स्थित अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने घायल राजकुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
घमापुर पुलिस के अनुसार रेल पुलिस लाइन में कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है, इन दिनों राजकुमार की ड्यूटी केन्टीन व जिम सुरक्षा में लगाई गई है. राजकुमार रात के वक्त केन्टीन के बाहर बैठा रहा. देखा कि कुछ दूरी पर जीआरपी में पदस्थ महाराणा प्रताप के चाचा के लड़के का आरक्षक नितिन से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है. दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए राजकुमार पहुंच गया. दोनों को समझा ही रहा था कि महाराणा प्रताप आ गया. जिसने राजकुमार के साथ गाली गलौज शुरु कर दी.
राजकुमार के विरोध करने पर लकड़ी क ा बत्ता उठाकर मारने के लिए दौड़ा. जिसे पुलिस कर्मी नितिन, एसआई संतोष शर्मा, प्रधान आरक्षक कमलेश त्रिपाठी एवं महाराणा प्रताप के भाई ने बीच बचाव किया. इस बात की शिकायत जीआरपी टीआई सुनील नेमा से की तो उन्होने कहा कि महाराणा प्रताप की सिहोरा स्टेशन पर ड्यूटी थी लेकिन वह अनुपस्थित है. शराब पीकर महाराणा प्रताप द्वारा मचाए गए कोहराम से रेल पुलिस लाइन में अफरातफरी मची रही. इधर राजकुमार की शिकायत पर घमापुर पुलिस ने धारा 294, 352, 186, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के सुप्रसिद्ध डाक्टर हर्ष सक्सेना एमपी-सीजी ऐसोसिएशन ऑफ न्यूरोसाइंटिस्ट के अध्यक्ष चुने गए
Crime News: जबलपुर में रुपयों के लेनदेन पर फायरिंग, मची अफरा-तफरी, भगदड़
जबलपुर पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा ठगी का आरोपी: चोरी के मोबाइल फोन से लिंक भेजकर करते रहे धोखाधड़ी
जबलपुर में ठगी का नया तरीका: चाचा कहकर गले लगा, उतार ली सोने की चैन, जेब से निकाल लिया पर्स
Leave a Reply