T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के विरुद्ध टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के विरुद्ध टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय

प्रेषित समय :13:57:13 PM / Sun, Oct 23rd, 2022

दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह दोनों ही टीमों का मौजूदा टूनार्मेंट का पहला मैच है. ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर जीत के साथ आगाज करने पर होगी.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक खेल रहे हैं. ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह अंतिम समय में 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.

वहीं पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी लगभग 3 महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतर रहे हैं. उन्हें श्रीलंका दौरे पर पैर में चोट लग गई थी. इस कारण वे टी20 एशिया कप में भी नहीं उतर सके थे. बतौर ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और शादाब खान अपनी छाप छोडऩा चाहेंगे. मेलबर्न पिच की बात करें, तो इस पर थोड़ी हरी घास है. इस पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इसके बाद यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाएगी. मैच के दौरान लगभग एक लाख फैंस मौजूद रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता, स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर

भारत, पाकिस्तान से एशिया कप में 28 अगस्त को भिड़ेगा, विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका

टी20 विश्व कप से भी बाहर हुए जडेजा, टीम इंडिया को बड़ा झटका, घुटने की होगी सर्जरी

जूनियर महिला हॉकी विश्व कप : अब कांस्य पदक के लिए इंग्लैंड से भिड़ेंगी भारतीय महिलाएं

भारत का महिला विश्व कप का सफर समाप्त, आखिरी ओवर में दक्षिम अफ्रीका को बनाने थे 7 रन, नो बॉल से मिली हार

Leave a Reply