भाई ने स्टील के टिफिन में रखकर फोड़ा सुतली बम, वीडियो बना रही बहन की मौत, टुकड़ा पेट में घुसने से हादसा

भाई ने स्टील के टिफिन में रखकर फोड़ा सुतली बम, वीडियो बना रही बहन की मौत, टुकड़ा पेट में घुसने से हादसा

प्रेषित समय :19:11:08 PM / Wed, Oct 26th, 2022

पलपल संवाददाता, मंदसौर. मध्यप्रदेश के ग्राम कारजू थाना भावगढ़ जिला मंदसौर में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. यहां पर आज दोपहर के वक्त गोवर्धन पूजा के बाद एक घर में भाई ने स्टील के टिफिन में रखकर सुतली बम फोड़ा. जिसका एक टुकड़ा वीडियो बना रही बम टीना के पेट में जा घुसा. टीना को गिरते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. सभी लोग टीना को उठाकर शासकीय अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही टीना की मौत हो गई.

बताया गया है कि कारजू गांव में गोवर्धन माली के घर में आज गोवर्धन पूजा रही. पूजा के बाद गोवर्धन का बेटा व बेटी टीना उम्र 20 वर्ष पटाखा फोडऩे लगे. इस बीच छोटे भाई ने स्टील के टिफिन में सुतली बम रखकर फोड़ा, धमाके के साथ बम फूटा. जिससे टिफिन का एक टुकड़ा वीडियो बना रही टीना के पेट में जा घुसा. पेट में टिफिन का टुकड़ा घुसते ही टीना खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर गई. टीना को गिरते देख भाई चीख पड़ा, शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य व आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्होने टीना को खून से लथपथ हालत में ही अस्पताल के लिए रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही टीना की मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि टीना मंदसौर के निजी कालेज से फार्मेसी का कोर्स कर रही है, इसके अलावा वह ब्यूटी पार्लर का संचालन भी करती रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पांचवें ‘खेलो इंडिया युवा खेल’ मध्यप्रदेश के आठ शहरों में खेलने का ऐलान

HMS मध्यप्रदेश द्वारा किया गया जबलपुर महापौर व नगर निगम अध्यक्ष का स्वागत, नागरिक अभिनंदन

अभिमनोजः श्रेष्ठ अवसर को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बनाएं! आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश को....

मध्यप्रदेश के मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply