BCCI का बड़ा फैसला: मिटा भेदभाव, महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू

BCCI का बड़ा फैसला: मिटा भेदभाव, महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू

प्रेषित समय :15:23:48 PM / Thu, Oct 27th, 2022

दिल्ली. बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को भी पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी. बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल ने यह ऐतिहासिक फैसला किया है. जय शाह ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है भेदभाव मिटाने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है. हम बोर्ड से अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू कर रहे हैं. अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाडिय़ों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी. इसके जरिए हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.

गौरतलब कि अब महिला क्रिकेटर खिलाडिय़ों को अब हर टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलेंगे. एक वनडे खेलने के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिलेंगे. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडिय़ों की टेस्ट के लिए 4 लाख रुपये बतौर मैच फीस मिलते थे. जबकि वनडे और टी20 के लिए एक लाख रुपये मिलते थे. लेकिन बीसीसीआई के फैसले के बाद अब महिला खिलाडिय़ों को पहले के मुकाबले कई गुना मैच फीस मिलेगी. पहले जहां एक टेस्ट के लिए महिला क्रिकेटर को 4 लाख रुपये मिलते थे अब यह राशि बढ़कर 15 लाख हो गई है. यानी 4 गुना का इजाफा हुआ है. वहीं, वनडे के लिए अब 1 लाख के मुकाबले 6 लाख रुपये मिलेंगे. यानी महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों की वनडे की मैच फीस भी 6 गुना बढ़ गई है. टी20 की मैच फीस भी तीन गुना बढ़ी है.

बीसीसीआई ने अनुबंधित महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को पुरुषों के बराबर मैच फीस देने का फैसला तो कर लिया है. लेकिन अभी भी महिला खिलाडिय़ों की एनुअल रिटेनर फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल, महिला क्रिकेटर को सबसे अधिक 50 लाख रुपये रिटेनर फीस के तौर पर मिलते हैं. यह ए-ग्रेड कहलाती है. महिला क्रिकेटर की तुलना में बीसीसीआई ने पुरुष खिलाडिय़ों को 4 अलग-अलग ग्रेड में रखा है. ए प्लस ग्रेड में शामिल खिलाडिय़ों को एनुअल रिटेनरशिप फीस के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं ग्रेड-ए, ग्रेड-बी और सी में शामिल क्रिकेट खिलाडिय़ों को 5, 3 और 1 करोड़ रुपये बीसीसीआई की तरफ से मिलते हैं. ए-प्लस ग्रेड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. इन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत और पाकिस्तान की मेजबानी के ईसीबी के प्रस्ताव को बीसीसीआई की ना, कहा- संभव ही नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को संविधान संशोधन की मंजूरी दी, गांगुली और जय शाह पद पर बने रहेंगे

बीसीसीआई ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर

बीसीसीआई ने घोषित किया घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम, इस सत्र में खेले जाएंगे 1500 से ज्यादा मैच

बर्मिंघम में बीसीसीआई ने जीती बोली, 2025 का महिला वर्ल्ड कप भारत में होगा

Leave a Reply