नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 का आज दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था. यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया है. मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना था. लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. यह मैच में मेलबर्न में खेला जाना था, जहां आज सुबह से ही बारिश हो रही है.
बारिश के कारण आउटफील्ड को कवर से ढक कर रखा गया था. बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण इस मैच का भी टॉस नहीं हो पाया. इसके पहले आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शुक्रवार को होने वाला पहला मैच भी बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार वापसी की. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था लेकिन बारिश होने के कारण मैच रद्द हो गया है.
दोनों टीम के लिए यह मैच बेहद अहम था. इसकी वजह यह है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना एक-एक मैच हार चुकी हैं. बारिश के चलते ये मैच धुल गया और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया है. जिसके बाद ग्रुप 1 की पॉइंट टेबल में 3-3 अंकों के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: दूसरे और चौथे नंबर पर है. बराबर पॉइंट्स होते हुए भी दोनों की रैंकिंग में नेट रन रेट के चलते आगे पीछे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीम इंडिया को झटका: चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर को कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले प्लेयर्स को मिलेगा रेस्ट
टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 8 भारतीय खिलाड़ियों को IPL टीमों ने रिटेन करने से किया मना
भारत की टी20 वर्ल्ड कप से जीत से विदाई, दुबई में नामीबिया को 9 विकेट से हराया
टी20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हराया, लगातार तीसरी जीत
Leave a Reply