Delhi News: बीजेपी सांसद पर जलबोर्ड अधिकारी से बदसलूकी मामले में शिकायत दर्ज

Delhi News: बीजेपी सांसद पर जलबोर्ड अधिकारी से बदसलूकी मामले में शिकायत दर्ज

प्रेषित समय :19:38:07 PM / Sat, Oct 29th, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी से बदसलूकी करने के मामले में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अफसर संजय शर्मा से उनके सिर पर केमिकल डालने की बात कही. दरअसल, छठ पूजा के लिए यमुना की सफाई के लिए पानी में केमिकल डाला जा रहा है. प्रवेश वर्मा ने इसे जहरीला केमिकल बताते हुए नाराजगी जताई.

छठ पूजा से पहले यमुना नदी की स्थिति के बारे में जानने पहुंचे सांसद वर्मा ने डीजेबी के अधिकारी से बदसलूकी करते हुए कहा कि ये तुझे आठ सालों में याद नहीं आया? यहां तुम लोगों को मार रहे हो, पिछले आठ सालों में यमुना साफ नहीं कर पाए. अधिकारी ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि इससे लोग मर रहे हैं. सांसद ने कहा- तू इसमें डुबकी लगाकर दिखा. अधिकारी ने कहा- आप गुस्सा क्यों कर रहे हैं, यह अप्रूव्ड है साफ करने के लिए डाला जा रहा है. सांसद ने उसकी एक नहीं सुनी और कहने लगे कि इसे तेरे सिर पर डाल दूं. बकवास कर रहा है. शर्म नहीं आती. प्रवेश वर्मा यहीं नहीं रुके. उन्होंने अफसर को बेशर्म, घटिया आदमी तक कह दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली: मामूली विवाद पर शख्स ने कार से कई लोगों को कुचला

जबलपुर से दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्रेक हुए जाम, बोगी के नीचे आग लगने से यात्रियों में फैली दहशत

छठ पर्व से पहले यमुना का पानी हुआ प्रदूषित, दिखने लगे सफेद झाग, गरमाई दिल्ली की सियासत

Dry Day- दिल्ली में छठ पूजा के दिन शराब की बिक्री पर रोक, राजधानी में ड्राई डे रहेगा

छठ महापर्व से पहले यमुना का पानी हुआ और भी प्रदूषित, दिखने लगे सफेद झाग, गरमाई दिल्ली की सियासत

Leave a Reply