गुजरात मोरबी केबिल ब्रिज हादसा: भाजपा सांसद मोहन कुंदरिया के परिवार के 12 सदस्यों की मौत

गुजरात मोरबी केबिल ब्रिज हादसा: भाजपा सांसद मोहन कुंदरिया के परिवार के 12 सदस्यों की मौत

प्रेषित समय :10:55:25 AM / Mon, Oct 31st, 2022

मोरबी. मोरबी में माच्छू नदी पर बने केबिल ब्रिज के टूटने के कारण अब तक 141 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है. इस हादसे में सांसद मोहन कुंदरिया की बहन के परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई है. राजकोट के भाजपा सांसद मोहन कुंदरिया की बहन की पति के भाई की चार बेटियों, 3 दामादों और 5 बच्चों की मौत इस हादसे में  हो गई है.

मोरबी में पुल टूटने के हादसे के बाद से भाजपा के सांसद मोहन कुंदरिया लगातार मौके पर ही बने हुए हैं. वे बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इस घटना से नाराज सांसद कुंदरिया ने कहा कि अपने परिवार के लोगों को इस घटना में खोने का उनको भारी दुख है. सरकार इस मामले की जांच करने के बाद घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. मोहन कुंदरिया ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राहत और बचाव के काम पर नजर रखे हुए हैं. वे हर बात की जानकारी लगातार रात भर फोन से लेते रहे हैं.

इसके अलावा पुल टूटने से हुए हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बचाव कार्य अभी भी जारी है. बचाव कार्य में सेना के जवान भी शामिल हो गए हैं. गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से बचाव कार्य की जानकारी ली है. मोरबी के पुल टूटने की घटना में मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

GUJRAT NEWS : मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से नदी में गिरे 100 से ज्यादा लोग, कम से कम 45 लोगों की मौत, 50 गंभीर

Gujrat Big News : मोरबी का सस्पेंशन ब्रिज टूटा, नदी में फंसे 100 लोग, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल ब्रिज टूटने से 400 लोगों के नदी में गिरने की आशंका

गुजरात के मोरबी में फैक्ट्री की दीवार ढही, नमक की बोरियों में दबकर 12 मजदूरों की मौत

गुजरात के मोरबी में एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, 600 करोड़ की हेरोइन जब्त

विश्‍व विख्‍यात हैं मोरबी की रिवर्स साइड वाली आदिवासी घड़ियां

Leave a Reply