केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली योजना, दिल्ली के 60 प्रतिशत लोगों ने किया आवेदन

केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली योजना, दिल्ली के 60 प्रतिशत लोगों ने किया आवेदन

प्रेषित समय :11:02:26 AM / Tue, Nov 1st, 2022

दिल्ली. दिल्ली के 60 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्री बिजली योजना का समर्थन किया है और 31 अक्टूबर तक कुल 34 लाख लोगों ने फ्री बिजली योजना का लाभ जारी रखने के लिए आवेदन किया है. वहीं करीब 40 प्रतिशत लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि इन 40 लोगों को अब फ्री बिजली योजना से बाहर कर दिया जाएगा.

वहीं भाजपा की ओर से फ्री में रेवड़ी बांटने के आरोप के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को विकल्प दिया था कि जिसे फ्री बिजली योजना का लाभ नहीं लेना है, वह इससे बाहर हो सकता है. वहीं जिन्हें इस योजना की जरूरत है, बिजली निगम में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन तय की गई थी.

सोमवार को इस डेडलाइन के खत्म होने के बाद दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट जारी कर दिया है. इसमें बताया है कि दिल्ली में कुल 56 लाख 98 हजार 180 बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 34 लाख उपभोक्ताओं ने फ्री बिजली योजना जारी रखने के लिए आवेदन किया है. यह संख्या कुल उपभोक्ताओं के सापेक्ष 60 प्रतिशत है. इस रिपोर्ट के बाद सरकार ने दावा किया है कि आवेदन करने वाले सभी उपभोक्ताओं को फ्री बिजली योजना का लाभ जारी रखा जाएगा. वहीं बाकी उपभोक्ताओं को एक नवंबर से इस योजना से बाहर कर उनसे निर्धारित टैरिफ के अनुसार बिल वसूली की जाएगी.

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही फ्री बिजली योजना चल रही है. इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक खपत के लिए कोई शुल्क वसूल नहीं किया जाता. वहीं इससे अधिक खपत होने पर 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत ही बिल चुकाना होता है. लेकिन हाल ही में बीजेपी ने इस योजना को चुनावी झुनझुना बताकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन अनिवार्य कर दिया था.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-22 में इस योजना का लाभ लगभग 50.75 लाख उपभोक्ताओं ने लिया. वहीं इनमें से इस साल 31 अक्टूबर तक कुल 34.16 लाख उपभोक्ताओं ने आगे भी इस सब्सिडी को जारी रखने के लिए आवेदन किया है. इससे पहले 2020-21 में कुल 47.52 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला था, जबकि 2019-20 में इस योजना से लाभांवित होने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 46.49 लाख थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लक्ष्मीजी-गणेशजी की तस्वीर! अरविंद केजरीवाल पर हंसते रहें, लेकिन गुजरात में असरदार हो सकता है उनका सियासी दांव?

केजरीवाल की पीएम मोदी से अनूठी मांग, बोले- नोट पर हो लक्ष्मी-गणेश की फोटो, बीजेपी-कांग्रेस ने कसा तंज

Chath Pooja को दिल्ली में मिली मंजूरी, एलजी ने केजरीवाल सरकार को दिए यमुना किनारे घाटों की सफाई के निर्देश

DELHI एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में अब नहीं, CM केजरीवाल बोले- हमने की कड़ी मेहनत

नए सर्वे में केजरीवाल के लिए खुशखबरी, गुजरात में आप को कांग्रेस से मिल सकते हैं अधिक वोट

Leave a Reply