Rail News: बीना में दोहरीकरण कार्य के चलते दो दर्जन ट्रेनें निरस्त, संपर्क क्रांति सतना मार्ग से चलेगी, इन ट्रेनों में भी बदलाव

Rail News: बीना में दोहरीकरण कार्य के चलते दो दर्जन ट्रेनें निरस्त, संपर्क क्रांति सतना मार्ग से चलेगी, इन ट्रेनों में भी बदलाव

प्रेषित समय :20:54:13 PM / Tue, Nov 1st, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सागर मार्ग पर अंतिम  स्टेशन मालखेड़ी से करोड स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य नवंबर माह के  दूसरे सप्ताह से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने लगभग 24 यात्री गाडिय़ों  का परिचालन निरस्त किया ह,ै इसके साथ ही कुछ गाडिय़ों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं.

उक्त दोहरीकरण कार्य के हो जाने से इस रेल खंड में रेलों का परिचालन सुगमता से   हो सकेगा. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि मालखेड़ी से गुना रेलखंड पर रेल प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर से 18 नवंबर की अवधि के बीच में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण हेतु नान इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. इस कार्य के प्रारंभ होने से जबलपुर मंडल से चलने  वाली इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस तथा बीना से कटनी चलने वाली मेमू ट्रेन 11 नवंबर से 18 नवंबर तक निरस्त रहेगी. इसी तरह भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी 10 से 18 नवंबर तथा भोपाल से सिंगरौली के बीच कटनी होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22165 को 12 से 16 नवंबर तक एवं रीवा से रानी कमलापति के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02186 आगामी 12 नवंबर को एवं बिलासपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 को 9 नवंबर से 17 नवंबर तक निरस्त किया गया है.

श्री रंजन ने बताया कि उक्त मार्ग से गुजरने वाली विभिन्न साप्ताहिक ट्रेन जिसमें प्रमुख रूप से भागलपुर अजमेर, मडगांव कोयना, उदयपुर शालीमार, रीवा उदयपुर, दुर्ग अजमेर, संतरागाछी दुर्ग, निजामुद्दीन दुर्ग, जम्मू तवी दुर्ग ट्रेन को भी रेलवे द्वारा उनके परिचालन के दिनों में निरस्त किया है. इसी तरह जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नंबर 12121 को 11 से 16 नवंबर के बीच जबलपुर से कटनी, सतना, झांसी होकर चलाया जाएगा. इसी तरह जबलपुर से कटनी, सागर होकर राजकोट जाने वाली ट्रेन नंबर 11466 राजकोट एक्सप्रेस भी 11 से 18 नवम्बर तक कटनी, बीना मार्ग के स्थान पर जबलपुर से इटारसी, भोपाल होकर चलेगी .इसी तरह जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस नंबर 12181 भी 16 एवं 17 नवम्बर को बीना स्टेशन पर  भी रुकते हुए चलेगी. रेल प्रशासन द्वारा अग्रिम आरक्षण करने वाले यात्रियों को उनके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भी उक्त बदलाव की सूचना प्रेषित की जा रही है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है की वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व समुचित जानकारी रेलवे के ऐप अथवा पूछताछ नंबर 139 से प्राप्त करके  यात्रा का प्रारंभ करें जिससे की किसी यात्री को किसी तरह की सुविधा का सामना ना करना पड़े.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश: जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 18 डेटोनेटर

छठ पूजा के लिए घर लौट रहे रेल यात्रियों को राहत, रेलवे ने चलाई 250 स्‍पेशल ट्रेनें

छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन

Rail News- पुराना आम का पेड़ रेलवे के इंजीनियर साहब ने कटवाया, ताकि वे अपनी कार रख सके, लकडिय़ां ठेकेदार को बेची

रेलवे ने इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए की, यह है कारण

Leave a Reply