आज का दिन- गुरुवार, 3 नवंबर 2022, अत्याचार से परेशान हैं तो श्रीकृष्ण की आराधना करें...

आज का दिन- गुरुवार, 3 नवंबर 2022, अत्याचार से परेशान हैं तो श्रीकृष्ण की आराधना करें...

प्रेषित समय :20:19:41 PM / Wed, Nov 2nd, 2022

* कभी-कभी कंस जैसे सक्षम दुष्टों की वजह से अच्छे लोग भी अत्याचार के शिकार हो जाते हैं, ऐसे अवसर पर श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना तमाम कष्टों से मुक्ति दिलाती है.
* श्री हरि के नाम जाप से पाप मुक्ति मिलती है.
* प्रजापति के नाम जाप से मंगल कार्य सम्पन्न हो जाते हैं.
* चक्रधर की आराधना से विजय प्राप्त होती है.
* त्रिविक्रम के स्मरण से उद्देश्यपूर्ण यात्रा सफल होती है.
* श्रीविष्णु के नाम जाप से औषधि का प्रभाव बढ़ जाता है.
* दामोदर के स्मरण से बंधन मुक्ति मिलती है.
* नृसिंह का नाम शत्रुओं के षडयन्त्रों से रक्षा करता है.
* ऋषिकेश का नाम भयमुक्त करता है.
* श्रीराम पूजा विजय देने वाला है.
* वासुदेव का स्मरण प्राकृतिक प्रकोपों से बचाता है.
* सर्वेश्वर का स्मरण सार्वजनिक जीवन में सफलता प्रदान करता है.
* बलभद्र का नाम जाप निर्विध्न कार्यसिद्धि प्रदाता है.
* कंस-वध के अवसर पर श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना करें...
अच्युतं, केशवं, राम, नारायणं, कृष्ण, दामोदरं, वासुदेवं हरे.
श्रीधरं, माधवं, गोपिका वल्लभं, जानकी नायकं श्रीरामचन्द्रं भजे।।
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. कारोबारी व्यस्तता रहेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. घर-परिवार की चिंता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा. प्रमाद न करें. कोई आनंददायक यात्रा का आयोजन हो सकता है.

वृष राशि:- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. शोक समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा. आय बनी रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें. मेहनत अधिक होगी.

मिथुन राशि:- उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. बेरोजगारी दूर होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. निवेश शुभ रहेगा. भाग्य की अनुकूलता रहेगी.

कर्क राशि:- फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से असहयोग मिलेगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. लेन-देन में जल्दबाजी व लापरवाही न करें. धनहानि हो सकती है. विवाद से बचें. झंझटों से दूर रहें. आय में निश्चितता रहेगी.

सिंह राशि:- रुका हुआ धन मिलने के योग हैं, प्रयास करते रहें. यात्रा लाभदायक रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. रोजगार में वृद्धि होगी. आय बढ़ेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. भाइयों का सहयोग प्रसन्नता में वृद्धि करेगा. घर-बाहर जीवन सुखमय रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.

कन्या राशि:- नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. श‍त्रुओं से सावधानी आवश्यक है. निवेश शुभ रहेगा. मेहनत का फल प्राप्त होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.

तुला राशि:- नई योजना बनेगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है. रोजगार में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. नए काम मिल सकते हैं. बाहर जाने का मन बनेगा. प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी. जल्दबाजी न करें.

वृश्चिक राशि:- कारोबार में वृद्धि होगी. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य प्रभावित हो सकता है. थकान रहेगी. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी. सत्संग का लाभ मिलेगा.

धनु राशि:- किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. बनते काम बि‍गड़ सकते हैं. चोट व दुर्घटना से बचें. नकारात्मकता बढ़ेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. घर में तनाव रहेगा. पार्टनरों से मतभेद व कहासुनी हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

मकर राशि:- व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. सभी कार्य समय पर होंगे. निवेश शुभ रहेगा. आय में वृद्धि होगी. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.

कुम्भ राशि:- स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी. कोई बड़ा सौदा हो सकता है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. थकान व कमजोरी रहेगी.

मीन राशि:- अच्छे समाचार मिलेंगे. अतिथियों का आगमन होगा. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. किसी बड़े काम को करने का मन बनेगा. जल्दबाजी न करें. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नए मित्र बनेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. आय में निश्चितता रहेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
- गुरुवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- शुभ                           पहला- अमृत
दूसरा- रोग                             दूसरा- चर
तीसरा- उद्वेग                         तीसरा- रोग
चौथा- चर                             चौथा- काल
पांचवां- लाभ                         पांचवां- लाभ
छठा- अमृत                           छठा- उद्वेग
सातवां- काल                        सातवां- शुभ
आठवां- शुभ                         आठवां- अमृत
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
- पंचांग-
गुरुवार, 3 नवंबर 2022
कंस वध
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते18
मास कार्तिक
दिन काल11:00:43
तिथि दशमी - 19:32:37 तक
नक्षत्र शतभिषा - 24:49:34 तक
करण तैतिल - 08:20:20 तक, गर - 19:32:37 तक
पक्ष शुक्ल
योगवृद्धि - 07:48:45 तक, घ्रुव - 29:24:18 तक
सूर्योदय 06:34:09
सूर्यास्त 17:34:52
चन्द्र राशि कुम्भ
चन्द्रोदय 14:46:59
चन्द्रास्त 26:15:59
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:31 ए एम से 12:16 पी एम
अग्निवास पृथ्वी - 07:30 पी एम तक ,आकाश
दिशा शूल दक्षिण
नक्षत्र शूल दक्षिण - 12:49 ए एम, नवम्बर 04 से पूर्ण रात्रि तक
चन्द्र वास पश्चिम
राहु वास दक्षिण

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, विभिन्न शहरों में पूजा का समय....

जन्माष्टमी पर राशि अनुसार इन चीजों का भोग दिलाएगा श्रीकृष्ण की प्रसन्नता

द्वारिका: जिसने कान्हा को श्रीकृष्ण बनाया

श्रीकृष्ण के इस विग्रह का जो भी दर्शन करता उसकी मनोकामनाएँ पूरी होती

Leave a Reply