Share Market: अमेरिकी फेड की मीटिंग से पहले गिरा मार्केट, 215 अंक टूटा सेंसेक्स

Share Market: अमेरिकी फेड की मीटिंग से पहले गिरा मार्केट, 215 अंक टूटा सेंसेक्स

प्रेषित समय :16:38:12 PM / Wed, Nov 2nd, 2022

नई दिल्ली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग से पहले भारतीय शेयर बाजार गिर गए. समझा जा रहा है कि यूएस फेड महंगाई को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक और बड़ी वृद्धि करेगा. चर्चा है कि इस वृद्धि के बाद हालांकि अमेरिकी सेंट्रल बैंक अपने रुख में नरमी ला सकता है.

आज बुधवार, 2 नवंबर 2022, को बीएसई सेंसेक्स 215.26 अंकों (0.35 फीसदी) की गिरावट के साथ 60,906.09 पर बंद हुआ है. निफ्टी50 में 62.60 अंकों (0.34 फीसदी) की गिरावट देखी गई और यह 18,082.80 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आज 142.90 अंकों (0.35 फीसदी) की गिरावट रही और यह 41,146.70 पर हुआ.

एक्सपर्ट्स ने बताया, आगे यह होगा

आज सुबह भारतीय बाजारों ने लगभग फ्लैट शुरुआत की, लेकिन दोपहर तक लगभग आधे फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी थी. निफ्टी50 और सेंसेक्स दोनों पर ही कल डोज़ी कैंडल देखने को मिली थी. आज की लाल कैंडल यहां से बेयर्स के आने का संकेत हो सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक निफ्टी50 18,000 के साइकोलॉजिकल स्तर को तोड़कर नीचे नहीं गिरता है, तब तक बाजार के ऊपर जाने की संभावना है.

इंडिया विक्स बढ़ा

28 सितंबर के बाद से लगातार शांत हो रहा इंडिया विक्स आज लगभग 4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है. बाजार में इंडिया विक्स का बढऩा अनिश्चतता का संकेत है. इसके उलट यदि इंडिया विक्स शांत होता है तो उसे बाजार में शांति और प्रगति का संकेत माना जाता है. कल मंगलवार, और आज बुधवार दोनों दिन इंडिया विक्स बढ़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Stock Market: शेयर बाजार ने मनाई दिवाली, सेंसेक्स 104 अंक चढ़ा, इस हफ्ते निवेशकों के बढ़े 5 लाख करोड़ रुपए

शेयर बाजार में तेज बढ़त, सेंसेक्स 684 अंक, निफ्टी में 171 प्वाइंट्स की तेजी

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 391 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार: 760 अंक गिरने के बाद 500 अंक वापस चढ़ा सेंसेक्स, दिन भर जारी रहा उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार में भारी गिरावट: 700 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी कमजोरी

शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 30 अंक, निफ्टी 15 अंक टूटा; बैंक और ऑटो के शेयर्स गिरे

Leave a Reply