दिल्ली. बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है. उत्तर भारत के कई शहरों में हवा सीवियर कैटेगरी में है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के शहरों के अलावा कानपुर और बिहार के मोतिहारी में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है. ये समय एक दूसरे को गाली देने या राजनीति करने का नहीं है. हम मानते है कि पंजाब में पराली जल रही है, इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं है, हमारी सरकार है, हम जिम्मेदारी लेते हैं.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जा रहा है. वहीं ऑड-ईवन पर अभी चर्चा चल रही है. स्पोट्र्स और आउटडोर एक्टिविटी पर भी रोक लगा दी गई. बिहार, राजस्थान समेत अन्य उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या है. प्रदूषण को लेकर केंद्र को सामने आना होगा, ये सिर्फ पंजाब की वजह से नहीं हो रहा है.
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसान पराली नहीं जलाना चाहता, लेकिन धान गेहूं के फसल के बीच महज कुछ दिनों का गैप होता है. इतने कम समय मे वे खेतों से पराली हटा नहीं सकते, उनके पास कोई उपाय नहीं है, सिर्फ हाथ में माचिस की तीली है. सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि हमने पंचायतों को पराली नहीं जलाने के लिए प्रोत्साहित किया है. पराली जलने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं, लेकिन मिल बैठकर इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला: कहा- यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना है तो पूरे देश में करें
DELHI एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में अब नहीं, CM केजरीवाल बोले- हमने की कड़ी मेहनत
Leave a Reply