भोपाल. मध्य प्रदेश के बैतूल में आज सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. हो गया. बताया जा रहा है कि बैतूल जिले के झल्लर थाना क्षेत्र में एक बस और कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बैतूल के एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भतीज़् कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. एसपी ने कहा कि शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमाटज़्म कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि बस और कार की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं बस को भी नुकसान पहुंचा है. प्रारंभिक जानकारी में ये बात सामने आ रही है कि कार में सवार यात्रियों की सबसे अधिक मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में अब कालेज की छात्राओं को मिलेगें 25-25 हजार रुपए, सीएम शिवराज पहली किश्त 2 नवम्बर को देगें
एमपी के खंडवा में युवतियों का मनचले रोज करते थे पीछा, परेशान होकर चप्पल से की पिटाई
अभिमनोजः एमपी, राजस्थान और गुजरात में पीएम मोदी के मानगढ़ आने से कितना फायदा मिलेगा?
एमपी न्यूज: दमोह-जबलपुर के बीच ट्रक को टक्कर मारते हुए पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर घायल
Road Accident: एमपी के रीवा में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, कई लोग घायल
Leave a Reply