एमपी में अब कालेज की छात्राओं को मिलेगें 25-25 हजार रुपए, सीएम शिवराज पहली किश्त 2 नवम्बर को देगें

एमपी में अब कालेज की छात्राओं को मिलेगें 25-25 हजार रुपए, सीएम शिवराज पहली किश्त 2 नवम्बर को देगें

प्रेषित समय :18:54:06 PM / Mon, Oct 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में अब कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को 25-25 हजार रुपए दिए जाएगें. सीएम शिवराजसिंह चौहान 2 नवम्बर को पहली किश्वत 12-12 हजार रुपए देगें. इसके अलावा रविन्द्र भवन भोपाल में  लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 के तहत करीब 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. एमपी के स्थाना दिवस के मौके पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर स्थापना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली उत्सव के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 के तहत उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की थी. इसी क्रम में प्रथम किश्त की राशि 12 हजार 500 रुपए का वितरण इस कार्यक्रम में किया जाएगा. मध्यप्रदेश में  बालिका सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की आयोजन सीरीज में 2 नवबंर को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका,  और लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया जाएगा. भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिवराज सुबह 10.30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकर्पण करेंगे. प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव अथवा उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा. वाटिका में श्लाड़ली लक्ष्मी वाटिका अंकित करते हुए पट्टिका के साथ लाड़ली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी न्यूज: दमोह-जबलपुर के बीच ट्रक को टक्कर मारते हुए पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर घायल

जबलपुर से दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्रेक हुए जाम, बोगी के नीचे आग लगने से यात्रियों में फैली दहशत

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह प्रकरण: जबलपुर में सद्भावना भवन पर अब प्रशासन का कब्जा, तीन अन्य भवनों ने खाली करने मांगा समय

जबलपुर से कर्बला मुअल्ला-बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की रवानगी

छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन

Leave a Reply