महाठग सुकेश ने फिर लिखी एलजी सक्सेना को चिट्ठी, सत्येंद्र जैन से बताया जान का खतरा

महाठग सुकेश ने फिर लिखी एलजी सक्सेना को चिट्ठी, सत्येंद्र जैन से बताया जान का खतरा

प्रेषित समय :12:58:48 PM / Mon, Nov 7th, 2022

दिल्ली. तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सुकेश ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल से अपनी जान को खतरा बताया है. उसका आरोप है कि मंत्री जैन और डीजी गोयल की तरफ से उसे लगातार धमकी मिल रही है.

सुकेश चंद्रशेखर के द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी गई ये तीसरी चिट्ठी है. इससे पहले के पत्र में उसने अपने और आम आदमी पार्टी के बीच हुए पैसे के कथित लेन-देन की जानकारी दी थी. 

वहीं अपनी तीसरी चिट्ठी में भी सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है. इससे पहले लिखी चिट्ठी में उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा था कि अगर मैं सबसे बड़ा ठग हूं तो फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए थे? आपने मुझे और कारोबारियों को पार्टी के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए क्यों कहा था? मुझे कर्नाटक में पार्टी में बड़ा पद देने का ऑफर क्यों दिया जा रहा था?

सुकेश ने उपराज्यपाल सक्सेना को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया था कि जैन ने 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा के बदले 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी. उसने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल को लिखे उसके पत्र के सार्वजनिक होने के बाद जैन ने तिहाड़ के पूर्व डीजी के साथ मिलकर उसे धमकी दी थी. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे अपनी पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये का योगदान करने के लिए 20 से अधिक लोगों को लाने के लिए कहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की दूसरी चिट्ठी सार्वजनिक होने से आम आदमी पार्टी में मचा हड़कंप

महाठग सुकेश ने आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिये 50 करोड़, एलजी को लिखे लेटर में किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाया बड़ा आरोप

दो अभिनेत्रियों को तिहाड़ जेल लेकर गई पुलिस, सुकेश चंद्रशेखर से कराई मुलाकात

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला

Leave a Reply