ऊना. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज 7 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश के हरोली, ऊना में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम, हमने 3 साल में 5 लाख नौकरियां दीं. राजस्थान में हमने 1.3 लाख नौकरियां दीं. यहां 63 हजार पद खाली हैं. युवा चिंतित हैं, वे शिक्षित हैं, मेहनती हैं और नौकरी चाहते हैं. लेकिन उन्हें क्या मिलता है ड्रग्स?
प्रियंका गांधी ने कहा कि युवा कुछ करना चाहते थे, नौकरी पाना चाहते थे, अपने परिवार की देखभाल करना चाहते थे. लेकिन वे इच्छाएं पूरी नहीं हो रही हैं, इसलिए उन्हें गुमराह किया जा रहा है और नशा फैलाया जा रहा है. सच तो यह है कि यहां करीब 30 लाख युवा हैं, जिनमें से 15 लाख बेरोजगार हैं.
ओपीएस की मांग को बार-बार ठुकराया जा रहा है
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जिसे देवी-देवताओं व संतों की धरती कहते हैं, इस धरती ने आपको बहुत बड़ी परम्परा दी है- सच्चाई को परखने की परम्परा. जो गलत है, जो सच है, उसे परखिए, आज वह मौका आ चुका है. उन्होंने कहा कि जब भी ओपीएस की बात आती है, आप नारा लगाते हैं, तालियां बजाते हैं. क्योंकि ये आपकी मांग है, जिसे बार-बार ठुकराया जा रहा है. अगर कांग्रेस शासित प्रदेशों में ओपीएस मिल सकती है, तो फिर बाकी प्रदेशों में क्यों नहीं? इस सच्चाई को समझिए.
प्रियंका ने कहा कि बीजेपी नेता चुनाव में आकर डबल इंजन की सरकार कह रहे हैं, क्या पिछले 5 साल में डबल इंजन की सरकार नहीं थी? पिछले 5 सालों क्या हुआ, इंजन में तेल भरना भूल गए, क्योंकि सारा तेल बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रहे हैं. इसे पहचानिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का युवा बताए- इन 5 सालों में कितनों को रोजगार मिला? सरकार का सबसे बड़ा कर्तव्य नौकरी देना होता है. लेकिन भाजपा सरकार के राज में 63000 पद खाली हैं, ये खाली पद भरे क्यों नहीं.
हिमाचल प्रदेश घाटे में, 70 हजार करोड़ का कर्ज- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता झूठे वादे करते हैं और आप से कहते हैं कि दवाई बार-बार बदलने से बीमारी नहीं छूटती. क्या हिमाचल प्रदेश बीमार है, देखिए आपको किस नजरिए से देखा जा रहा है, आपको बीमार बताया जा रहा है. समझ लीजिए, आपको गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश घाटे में है, हिमाचल प्रदेश पर 70 हजार करोड़ का कर्ज है. हिमाचल प्रदेश के 20 बोर्ड और निगम घाटे में हैं, कर्मचारियों को दिवाली पर डी.ए. नहीं मिला है, एचआरटीसी के कर्मचारियों को अब तक इस महीने का वेतन नहीं मिला.
भाजपा सरकार के घोटाले
कोरोना के समय पी.पी.ई. किट में घोटाला, पुलिस व शिक्षक भर्ती में घोटाला, खनन में तमाम घोटाले ये स्थिति है हिमाचल प्रदेश की. उन्होंने कहा कि किसान, बागबान, छोटे व्यापारी सब मुसीबत में हैं. किसी से भी पूछ लीजिए- क्या आपने 5 सालों में तरक्की की, तो सबका जवाब नहीं होता है. जब ये असलियत है, इस असलियत को आप जी रहे हो, तो इस असलियत को आप बदलते क्यों नहीं? इस असलियत को बदलिए.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज अगर किसान फसल का दाम मांगता है, क्या उसको मिल रहा है? आज बड़े-बड़े उद्योगपति फसल के दाम तय कर रहे हैं. तमाम पीएसयू जिनसे रोजगार मिलता है, वह इस सरकार ने अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को बेच दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भाजपा का संकल्प: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण एवं 8 लाख नौकरियों का सृजन
PM Modi ने हिमाचल रैली में कहा- बार-बार दवाई बदलने से बीमारी ठीक नहीं होगी
पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख लोगों को रोजगार: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
अभिमनोजः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बागी बात बिगाड़ेंगे या मान जाएंगे?
हिमाचल में बागी ना बिगाड़ दें भाजपा का खेल, खुद नड्डा ने मोर्चा संभाला
Leave a Reply