खजुराहो इंटरसिटी के जनरल कोच में भारी भीड़ में दम घुटने से महिला की मौत, छतरपुर की घटना

खजुराहो इंटरसिटी के जनरल कोच में भारी भीड़ में दम घुटने से महिला की मौत, छतरपुर की घटना

प्रेषित समय :20:20:03 PM / Tue, Nov 8th, 2022

छतरपुर. खजुराहो से झांसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्रा कर रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भीड़ के चलते दम घुटने से मौत हो गई. वह पति, देवर के साथ झांसी जा रही थी. महिला में कोई हलचल नहीं होने से शव हरपालपुर स्टेशन उतारा गया.

स्टेशन प्रबंधक द्वारा इस सूचना जीआरपी सहित थाना हरपालपुर को दी गई. इस दौरान शव प्लेटफार्म पर चार घंटे से अधिक समय तक पड़ा रहा और परिजन रोते बिलखते रहे. पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से शव नौगांव भिजवाने का इंतजाम किया गया.

70 वर्षीय बुजुर्ग बेनीबाई पाल पुत्र हरदयाल ग्राम दादरी थाना महोबकंठ जिला महोबा उत्तर प्रदेश अपने पति हरदयाल पाल, देवर मनमोहन के साथ कुलपहाड़ स्टेशन से झांसी रिश्तेदारी में जाने के लिए उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के सामान्य कोच में सवार हुईं थीं. भारी भीड़ के चलते घुटाई स्टेशन के पास महिला की तबीयत बिगड़ी और सांसें थम गईं. स्वजन ने शव को हरपालपुर स्टेशन पर उतारकर इस सूचना जीआरपी सहित स्टेशन प्रबंधक को दी. साथ ही सूचना थाना हरपालपुर पुलिस को दी गई. थाना पुलिस ने जीआरपी का मामला बताकर कुछ करने से इंकार कर दिया चार घंटे बाद पुलिस और प्रशासन ने एंबुलेंस से शव को पीएम के लिए नौगांव अस्पताल के डेड हाउस भिजवाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला: छतरपुर के असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर को 24 घंटे में हटाया जाए

हरियाणा में एमपी के छतरपुर की महिला ने पहले 3 मासूम बच्चों को वाटर टैंक में डूबोया, फिर खुद डूबकर की खुदकुशी

एमपी के छतरपुर में टीवी देखने पर हुआ विवाद तो पत्नि ने पति की आंख फोड़ कर भाग निकली

मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने छतरपुर के बड़ामलहरा में ऊर्जीकृत किया 50 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर

एमपी के छतरपुर में मास्क लगाने की नसीहत देना दुकानदार को पड़ा भारी, महिला ने चप्पलों से कर दी पिटाई

Leave a Reply