झांसी. वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी यार्ड में मालगाड़ी के पांच वैगन मंगलवार तड़के 5.30 बजे पटरी से उतर गए, जिसके कारण अप व डाउन के ट्रैक पर ट्रेनों को आवागमन बाधित हो गया. अब यातायात बहाल हो गया है.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रेनों को निर्धारित स्टेशनों पर पहुंचने में मामूली देरी हो सकती है. शताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार को तय समय दोपहर 4.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. हादसे के कारण रेल यातायात बाधित था, इसलिए ट्रेन के करीब घंटे देरी से पहुंचने का अनुमान था लेकिन सुबह करीब 10.30 बजे झांसी से बीना के बीच रेल यातायात सामान्य हो गया है इसलिए शताब्दी एक्सप्रेस ने अपना समय कवर कर लिया है. हालांकि रेल यातायात सामान्य होता उसके पूर्व ही नई दिल्ली की ओर से आने वाली पांच ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं, इसलिए ये भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से होकर नहीं गुजरेंगी.
बता दें कि नई दिल्ली-चेन्नई मुख्य मार्ग है, यहां ट्रेनों का जबरदस्त दबाव रहता है. इसी रेलमार्ग पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन है, जहां पर मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे थे, जिसकी वजह से ट्रैक को नुकसान पहुंचा है.
भोपाल की ओर से जाने वाली इन ट्रेनों को रोकना पड़ा
रेल हादसे के कारण बीएसपी एनडीएलएस राज एक्सप्रेस, निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कोंगू एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस को रास्ते में रोकना पड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के झांसी में साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग में जलकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौत
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की एसी कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Leave a Reply