पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मेखला रिसॉर्ट में हुई युवती हत्या के मामले में उस वक्त नया मोड आ गया. जब पता चला कि युवती का नाम राखी मिश्रा निवासी बड़ी ओमती नहीं बल्कि भौकाद्वार कुण्डम निवासी शिल्पा झारिया उम्र 22 वर्ष है. युवती यहां पर फर्जी आईडी देकर रुकी थी. वहीं मृतका शिल्पा की छोटी बहन ने बताया कि उसने अपनी दीदी के मोबाइल पर फोन किया तो एक लड़के ने फोन रिसीव करते हुए कहा कि मार दिया है तेरी दीदी को. इसके बाद छोटी बहन ने फोन किया तो रिसीव नही किया गया. पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश में जुटी है, जिसका पता अभिजीत पाटीदार निवासी गुजरात पता चला है.
पुलिस को जांच में पता चला कि 6 नवम्बर को शिल्पा झारिया ने मेखला रिसॉर्ट में राखी मिश्रा की आईडी लगाई व युवक अभिजीत पाटीदार निवासी गुजरात के साथ आकर कमरा नम्बर 5 में आकर रुक गई. इसी दिन शाम को दोनों घूमने के लिए निकले. रात को लड़का अकेला ही रिसॉर्ट में वापस आकर रुका, दूसरे दिन 7 नवम्बर को अभिजीत ने खाना खाया और दोपहर में निकल गया, इसके बाद शाम को 4 बजे के लगभग शिल्पा के साथ लौटा. दोनों रुम में चले गए, इसके बाद शाम 6.30 बजे के लगभग अभिजीत रिसॉर्ट से गया तो लौटकर नहीं आया. 7 नवम्बर की रात को कमरे से कोई भी आर्डर नहीं किया गया. 8 नवम्बर को दोपहर 12 बजे तक कमरे से चाय-नाश्ता के लिए भी कोई आर्डर नहीं किया तो कर्मचारियों को संदेह हुआ.
रिसॉर्ट प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मास्टर चाबी से कमरा खोला तो देखा कि शिल्पा झारिया की मृत हालत में निर्वस्त्र रजाई में लिपटी पड़ी है. जिसके हाथ की कलाई की नस व गले में निशान मिले. पुलिस को मौके से दो नई ब्लेड मिली. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि युवती का नाम राखी मिश्रा नहीं बल्कि शिल्पा झारिया है. जो भौकाद्वार कुण्डम की रहने वाली है. पुलिस की सूचना पर परिजन मेडिकल अस्पताल पहुंचे, जहां पर छोटी बहन ने बताया कि उसने फोन किया तो एक लड़के ने बात करते हुए कहा कि तेरी दीदी को मार दिया है. जिससे छोटी बहन घबरा गई उसने दोबारा फोन लगाया रिसीव नही किया गया. घटना के बाद से शिल्पा के साथ रुका युवक अभिजीत पाटीदार भी गायब है, जिसका लोकेशन पुलिस को देवास का मिला है. पुलिस अब अभिजीत पाटीदार की तलाश में है. जिसपर संदेह है कि उसने ही शिल्पा झारिया की हत्या की है.
युवती की आईडी फर्जी निकली-
पुलिस को जांच में पता चला कि युवती ने राखी मिश्रा निवासी ओमती के नाम से आईडी लगाई थी वह फर्जी है, उसका असली नाम शिल्पा झारिया निवासी भौकाद्वार कुण्डम है. वहीं युवक अभिजीत पाटीदार ने अपनी आईडी लगाई जिसमें वह गुजरात निवासी है. पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के बाद फरार युवक अभिजीत की तलाश शुरु कर दी है. जिसका आखिरी लोकेशन देवास का मिला है.
तीन साल से जबलपुर में निवासरत रही युवती-
पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने जानकारी दी कि शिल्पा करीब तीन साल पहले अपने गांव भौकाद्वार कुण्डम से जबलपुर आ गई. जो गोरखपुर क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने लगी और ब्यूटी पार्लर में काम करती रही. काम के चलते वह गांव बहुत ही कम आती रही, दीपावली के समय जरुर गांव आई थी.
रिसॉर्ट के कमरे में मिली शराब की दो बोतल-
पुलिस को जांच के दौरान रिसॉर्ट के कमरे की तलाशी लेने पर दो शराब की बोतल मिलीं. इनमें एक खाली जबकि दूसरी आधी भरी हुई थी. दो ब्लेड भी पलंग के नजदीक पड़ी मिली. पुलिस को संदेह है कि ब्लेड से युवती की कलाई व गला काटा गया है.
जिसकी आईडी लगाई वह युवती भी सामने आई-
इस मामले में पुलिस ने जांच आगे बढाई तो अधारताल क्षेत्र में रह रही राखी मिश्रा ने बताया कि करीब दो साल पहले उसका आधार कार्ड खो गया था. काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला. इसके बाद उसने दूसरी कापी निकलवा ली थी. उसका आधार कार्ड शिल्पा झारिया के पास कैसे पहुंचा पता नहीं है, बल्कि शिल्पा झारिया ने उसे सोशल मीडिया पर फे्रंड रिक्वेस्ट जरुर भेजी थी, इसके बाद दो-चार मर्तबा बात हुई है. इसी आईडी का इस्तेमाल शिल्पा झारिया ने रिसॉर्ट में रुकने के लिए किया था.
जबलपुर के नए कलेक्टर होगे सौरव कुमार सुमन, इलैयाराजा टी इंदौर पहुंचे
Rail News- जबलपुर के 4 ALP लोनावाला के पास सड़क हादसे का शिकार दो की मौत, 2 गंभीर
जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, नीमच में जमीन हड़पकर बनाया है स्कूल..!
Jabalpur Police में फेरबदल: आईपीएस शशांक सीएसपी कैंट, जबलपुर एसपी ने 8 अधिकारियों के बदले प्रभार
Leave a Reply