नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदान सुबह 08 बजे शुरू हुआ, जो शाम 05 बजे संपन्न हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 66 फीसदी मतदान हुआ है. इस बार प्रदेश में 412 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिनमें 24 महिलाएं भी शामिल हैं. इन उम्मीदारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 08 दिसंबर को मतगणना होगी, जिसमें इनकी किस्मत का फैसला होगा.
चुनाव की खास बातें
हिमाचल की कुल 68 विधानसभा सीटों पर इस बार 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार हिमाचल प्रदेश में 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं. वहीं 38 थर्ड जेंडर भी मतदाता सूची में शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में 67,559 सर्विस वोटर, 56,501 दिव्यांग और 22 एनआरआई वोटर भी हैं. हिमाचल प्रदेश में इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. तीनों पार्टियों ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Snowfall: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से बंद हुआ लेह-मनाली हाईवे, केलांग में माइनस में पहुंचा पारा
भाजपा का संकल्प: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण एवं 8 लाख नौकरियों का सृजन
PM Modi ने हिमाचल रैली में कहा- बार-बार दवाई बदलने से बीमारी ठीक नहीं होगी
पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख लोगों को रोजगार: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
Leave a Reply