नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए वह घरों व ऑफिसों से बाहर निकलने लगे. करीब 30 से 40 सेकंड तक यह भूकंप के झटके महसूस किए गए. कमरों में पंखे हिलने लगे और गिलास में रखा पानी हिल रहा था. यूपी-उत्तराखंड के कई जिलों में यह झटके महसूस किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया है. इससे पहले उत्तराखंड में बुधवार सुबह करीब 6.27 बजे पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. उधर, मंगलवार रात दिल्ली एनसीआऱ समेत नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल में भूकंप के झटकों के बाद एक बिल्डिंग गिर गई जिसके मलबे में दबकर छह लोगों की मौत हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: जबलपुर में भूकंप का झटका: हड़बड़ाहट में घर से बाहर भागे लोग
Earthquake: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप से डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही तीव्रता
हिमाचल में डोली धरती: लाहौल स्पीति में लगे भूकंप के झटके, उदयपुर रहा केंद्र, 3.5 तीव्रता
अरुणाचल प्रदेश में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं
चीन में 6.8 तीव्रता का आया भूकंप, अब तक 30 की मौत, लैंडस्लाइड भी हुआ, बचाव कार्य जारी
Leave a Reply