अहमदाबाद. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने दावा किया है कि उसकी सरकार बनी तो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये होगी. वहीं लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि इसमें राहुल गांधी के वादों को केंद्र में रखा गया है. इसमें किसानों के लिए कर्ज माफी, पुरानी पेंशन व्यवस्था, ठेकेदारी प्रथा का अंत आदि मुद्दे शामिल हैं. जन घोषणा पत्र 2022 के नाम से जारी इस चुनावी घोषणा में कहा गया है कि इस बार गुजरात में लोगों की सरकार होगी.
कांग्रेस पार्टी ने ने अपने चुनावी घोषणापत्र में मुख्य रूप से महंगाई, बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है. इसी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, कृषि, भूमि कानून को तरजीह दी गई है. इसी प्रकार सरकारी-अद्र्धसरकारी कर्मचारियों समेत अन्य तमाम वर्गों के मुद्दों को शामिल किया गया है.
गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 27 साल से गुजरात कुशासन और फर्जी विकास के वादों से उबरना चाहता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके बाद लोगों की उन सभी समस्याओं का धीरे धीरे खात्मा किया जाएगा, जो बीजेपी के शासनकाल में पैदा हुई हैं.
कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा काम करने का दावा किया है. पार्टी ने दावा किया है कि सरकार बनने पर हर गुजराती को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. 10 लाख तक की दवाएं मुफ्त होंगी. मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में जरूरी इंतजाम किए जाएंगे. सभी अस्पतालों में जांच, इलाज और दवा फ्री होगी.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जरिए किसानों को लुभाने की कोशिश की है. इसमें किसानों के 3 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने के साथ ही बिजली बिल माफी का दावा किया गया है. इसी क्रम में आम उपभोक्ताओं को भी 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने की बात कही गई है.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गुजरात के अंदर दस लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है. इस वादे के साथ युवाओं को लुभाने का प्रयास करते हुए कांगेस ने दावा किया है कि इसमें महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इस वादे के साथ कांग्रेस ने राज्य की महिला मतदाताओं को भी आकर्षित करने का प्रयास किया. घोषणा पत्र में कहा गया है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकारी नौकरियों में ठेकेदारी की प्रथा को खत्म किया जाएगा. वहीं बेरोजगार युवाओं को 100 रुपये रोज के हिसाब से 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
बढ़ती मंहगाई से परेशान गुजरात की जनता को कांग्रेस ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर का वादा किया है. कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार ने रसोई गैस से सब्सिडी खत्म कर दी थी, लेकिन कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार बनने के बाद रसोई गैस उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर पांच सौ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ गुजरात में 3000 अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोलने का वादा किया गया है. इसी के साथ लड़कियों को केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त भी देने का वादा है.
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कोविड के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये कोविड मुआवजा देने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि सरकार बनी तो 27 वर्षों के भ्रष्टाचार की जांच होगी. इसके लिए राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाया जाएगा. जांच के दौरान दोषियों को जेल होगी. चुनावी घोषणा पत्र में गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, मनरेगा योजना की तरह शहरी रोजगार गारंटी योजना और कुपोषण को रोकने और गरीबों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए इंदिरा योजना की भी बात कही गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: BJP की पहली लिस्ट जारी, सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया तो विरमगाम से हार्दिक लड़ेंगे चुनाव
गुजरात में विजय रुपाणी, नितिन पटेल समेत 8 नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनावः आखिर क्यों चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं बीजेपी के इतने सारे बड़े नेता?
Leave a Reply