विशाखापत्तनम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में कहा कि विशाखापत्तनम प्राचीन भारत का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह था. इसके जरिए दुनिया भर में व्यापार होता था. आज भी विशाखापत्तनम भारत में व्यापार का केंद्र है. हमने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया है. उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम अभी भी देश के व्यापार का केंद्र बिंदु बना हुआ है. ये योजनाएं आत्मनिर्भर भारत का नया आयाम खोलेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि तेलूगु भाषी लोग बेहतर की तलाश में लगे रहते है.
पीएम मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में आंध्र प्रदेश के लोगों ने अपना नाम बनाया है. यह उनके मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव के कारण है. आंध्र प्रदेश के लोग प्यार करने वाले स्वभाव के और उद्यमशील होते हैं. आज दुनिया के कोने-कोने और क्षेत्र में आंध्र प्रदेश के लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ब्लू इकोनॉमी से जुड़ी अनंत संभावनाओं को साकार करने के लिए आज देश बड़े पैमाने पर प्रयास कर रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन की महत्वाकांक्षी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला शनिवार को रखी. रेल भूमि विकास प्राधिकरण की 446 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विशाखापत्तनम जल्द ही नए दक्षिण तटीय रेलवे जोन का मुख्यालय बनने वाला है.
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस अवसर पर मौजूद थे. ईपीसी पर आधारित इस परियोजना का लक्ष्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराना है. पुनर्विकास के बाद स्टेशन पर अत्याधुनिक स्काई-वॉक होगा. जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म आदि पर पहुंचने में बहुत आसानी होगी. प्लेटफॉर्म के ऊपर एक रूफ प्लाजा बनाया जाएगा. जो प्रस्थान हॉल को साझा प्रतीक्षा कक्ष से जोड़ेगा, इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने दिखाई देश की पांचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
G20 Summit: पीएम मोदी ने किया जी-20 का लोगो-थीम और वेबसाइट लॉन्च, कहा- भारत के लिए यह गर्व का अवसर
Kuno National Park: 8 चीतों में से दो को मिली क्वारंटीन से आजादी, पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
समाज द्वारा भ्रष्टाचारियों को कर्तव्य का बोध कराया जाना बहुत आवश्यक: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणा: महाराष्ट्र के लिए केंद्र सरकार की 2 लाख करोड़ की योजना
Leave a Reply