ट्विटर पर जल्द ही आएगा नया फीचर, धीमी गति के लिए एलन मस्क ने मांगी माफी

ट्विटर पर जल्द ही आएगा नया फीचर, धीमी गति के लिए एलन मस्क ने मांगी माफी

प्रेषित समय :12:27:30 PM / Mon, Nov 14th, 2022

दिल्ली. ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए हैं. साथ ही एलन मस्क ऐलान कर चुके हैं कि वे वेरिफाइड यूजर्स से 8 डॉलर का शुल्क वसूल करेंगे. अब एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक नया फीचर आएगा, जो फर्म के काम आएगा.

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि जल्द ही, ट्विटर संगठनों को यह पहचानने में सक्षम करेगा कि कौन से अन्य ट्विटर खाते वास्तव में उनसे जुड़े हैं. मस्क को उम्मीद है कि यह फीचर्स काफी उपयोगी साबित होगा.

गौरतलब है कि ट्विटर का इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं, इसमें बिजनेसमैन, नेता, देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति औल कई सेलिब्रिटियों को भी ब्लू टिक देता है. हालांकि कंपनी भारत में ब्लू टिक होल्डर्स से क्या कीमत वसूलेगी, अभी उसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि कई देशों में ट्विटर काफी स्लो है, जिसके लिए वह मांफी मांगते हैं. जल्द ही इसको दूर करने के लिए काम शुरू होगा.

वहीं बताया जा रहा है कि जल्द ही ट्विटर पर फेक अकाउंट को दूर करने के लिए भी काम किया जाएगा. भारत समेत दुनियाभर में ऐसे ट्विटर अकाउंट है, जो एक जैसे नाम या फिर मिलते जुलते नामों के साथ आता है. ऐसे में कंपनी इन अकाउंट के लिए नए नियम और दिशानिर्देश तैयार कर सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को पहला ईमेल भेजकर कहा- मुश्किल वक्त के लिए रहें तैयार

Karnataka High Court से कांग्रेस को बड़ी राहत, ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के आदेश पर लगाई रोक

हॉलीवुड की सुपरमॉडल गिगी हदीद ने ट्विटर को कहा अलविदा

ट्विटर के कई फीचर्स पेड करने की तैयारी में एलन मस्क, मैसेज भेजने पर भी लग सकता है चार्ज

ट्विटर का ब्लैक फ्राइडे : ट्विटर डाउन? कई यूजर्स को लॉग इन में आई दिक्कत

Leave a Reply