दिल्ली. एलन मस्क ने बुधवार को ट्विटर के कर्मचारियों को अपना पहला ईमेल भेजकर कहा है कि आने वाले दिनों में मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने अपने ईमेल में कहा कि अपनी बात को शुगरकोट करने का कोई तरीका नहीं है. यह बताने की जरूरत नहीं है कि आर्थिक स्थिति क्या है और विज्ञापन पर निर्भर ट्विटर जैसी कंपनी पर इसका क्या असर हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से साफ कहा है कि अब उनको ऑफिस आना होगा.
ट्विटर के नये बॉस एलन मस्क ने कहा कि रिमोट वर्किंग अब नहीं हो सकती. कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम 40 घंटे ऑफिस में गुजारने ही होंगे. हालांकि किसी के साथ कोई समस्या है तो उसे इससे छूट मिल सकती है.
गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है. उसके बाद से ही वह लगातार चौंकाने वाले फैसले रहे हैं. एलन मस्क ने दुनिया भर में ट्विटर के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को हटा दिया है. इससे करीब 7,500 लोगों को नौकरी से निकाला गया है. भारत में ट्विटर इंडिया के 90 प्रतिशत कर्मचारियों को एलन मस्क कंपनी से बाहर कर चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्विटर के कई फीचर्स पेड करने की तैयारी में एलन मस्क, मैसेज भेजने पर भी लग सकता है चार्ज
नए बॉस एलन मस्क की योजना: ट्विटर के ब्लू टिक के लिए चुकानी होगी मोटी रकम
Elon Musk Twitter Deal: हाथ में बाथरूम वाला सिंक लेकर ट्विटर मुख्यालय पहुंचे एलन मस्क
गौतम अडानी और एलन मस्क को एक ही दिन में 25.1 अरब डॉलर का नुकसान
एलन मस्क के पिता का खुलासा, उनका सौतेली बेटी से है जिस्मानी रिश्ता, दो सीक्रेट बच्चे भी हैं
Leave a Reply