नई दिल्ली. दिल्ली के लोधी रोड पर रॉ अधिकारी ने ऑफिस की 10वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है. घटनास्थल पर फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है.
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि रॉ अधिकारी डिप्रेशन मे था. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रॉ अधिकारी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे. इस दौरान वह उठे और अचानक खिड़की के पास जाकर नीचे कूद पड़े.
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि तेज धमाके की आवाज आई. घटनास्थल पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अधिकारी खून से लथपथ पड़े थे. उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने घटनास्थल पर ही दमतोड़ दिया था.
ऑफिस के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह दफ्तर में आए थे और अपना काम कर रहे थे. अपने सहकर्मियों के साथ उनका व्यवहार अच्छा था. अचानक उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इससे सब हतप्रभ हैं. पुलिस रॉ अधिकारी के परिजनों, ऑफिस में काम करने वाले लोगों व अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस पारिवारिक या काम के तनाव के चलते परेशान थे. पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में अभी सुसाइड का कोई ठोस कारण पता नहीं चला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नई दिल्ली में एशियन लिटरेरी कोन्फ़्लुएन्स एक सफल साहित्यिक पहल
Earthquake के झटकों से फिर हिला दिल्ली-एनसीआर, 40 सेकंड तक महसूस किए गए झटके, घरों से बाहर निकले लोग
MCD Elections 2022: अरविंद केजरीवाल ने दी दिल्लीवासियों को दस गारंटी, भाजपा पर साधा निशाना
तेज हवा-बारिश से भी साफ नहीं हुई दिल्ली की फिजा, शनिवार तक खराब रहेगी दिल्ली की हवा
दिल्ली सरकार का ऐलान: 9 नवंबर से खुलेंगे सभी प्राथमिक स्कूल, ट्रकों की एंट्री से भी हटा प्रतिबंध
Leave a Reply