नई दिल्ली. शेयर मार्केट आज सोमवार 14 नवम्बर को सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. सेंसेक्स करीब 170.89 अंक की गिरावट के साथ 61624.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 20.50 अंक की गिरावट के साथ 18329.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,769 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,727 शेयर तेजी के साथ और 1,891 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं 151 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज 173 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा 60 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा आज 340 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 240 शेयर में लोअर सर्किट लगा है. इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 47 पैसे की कमजोरी के साथ 81.26 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर
हिन्डाल्को का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 455.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. अपोलो हास्पिटल का शेयर करीब 135 रुपये की तेजी के साथ 4,556.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 433.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. ग्रेसिम का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 1,748.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कोटक महिंद्रा का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 1,922.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप लूजर
डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 176 रुपये की गिरावट के साथ 4,363.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. आईटीसी का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 347.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कोल इंडिया का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 247.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एचयूएल का शेयर करीब 45 रुपये की गिरावट के साथ 2,457.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एसबीआई का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 592.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में हाहाकार: निवेशकों के 4 दिन में 13 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 954 अंक लुढ़का
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 260 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी गोता लगाया
शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 455 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार बंद
शेयर मार्केट में हरियाली: सेंसेक्स 322 अंक उछला, 17,900 के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 168 अंक गिरा, निफ्टी 17,624 पर बंद
Leave a Reply