नई दिल्ली. शेयर बाजार की 2 दिनों की रफ्तार पर बुधवार को ब्रेक लग गई. बाजार की शुरुआत आज मंदडिय़ों के पंजों में ही हुई और अंत तक उन्होंने इसे जकड़े रखा. सेंसेक्स आज 262.96 (0.44 फीसदी) टूटकर 59456.78 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 ने 97.90 अंकों का गोता लगाया 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 17,718.35 पर बंद हुआ.
ग्लोबल मार्केट में नकारात्मक संकेतों के कारण आज बाजार के गिरावट के साथ खुलने के ही आसार थे और ऐसा ही हुआ. सेंसेक्स ने बुधवार को 216 अंक गिरकर 59504 के स्तर पर शुरुआत की. जबकि निफ्टी ने 50 अंक गंवाकर 17766 पर कारोबार शुरू किया. हालांकि, थोड़े समय बाद बाजार में खरीदारी शुरू हुई, लेकिन बाजार अंत तक बिकवाली के दबाव से बाहर नहीं निकल पाया.
बात करें अलग-अलग सेक्टर्स के शेयरों की तो आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी के अलावा किसी भी सेक्टोरल इंडेक्स ने बढ़त प्राप्त नहीं की. निफ्टी एफएमसीजी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ ग्रीन एरिया में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 2 फीसदी, फार्मा 1.39 फीसदी, रियल्टी 1.29 फीसदी, हेल्थकेयर 1.04 फीसदी, बैंक 0.64 फीसदी, ऑटो 0.51 फीसदी और आईटी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
टॉप गेनर व लूजर शेयर्स यह रहे
आज निफ्टी पर ब्रिटानिया (2.91 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.51 फीसदी), आईटीसी (1.37 फीसदी), अपोलो हॉस्पिटल (0.87 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (0.78 फीसदी) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, श्रीराम सीमेंट (-5.94 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (-3.74 फीसदी), पावर ग्रिड (-3.52 फीसदी), इंडसइंड बैंक (-3.13 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (-2.85 फीसदी) ने निवेशकों को सर्वाधिक नुकसान कराया.
बाजार के गिरावट का यह रहा कारण
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक बाजार सहमें हुए दिखे जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया. फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले घरेलू बाजार में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को बाजार बैठक के फैसलों पर प्रतिक्रिया देगा. गौरतलब है कि अमेरिका में महंगाई को काबू करने के लिए वहां का केंद्रीय बैंक एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि ये बढ़ोतरी 75-100 बेसिस पॉइंट तक हो सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में हरियाली: सेंसेक्स 322 अंक उछला, 17,900 के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 168 अंक गिरा, निफ्टी 17,624 पर बंद
शेयर मार्केट ने शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेंक्स 49 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,655 पर बंद
शेयर मार्केट में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 442 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17,665 पर पहुंचा
फ्लैट बंद हुए शेयर मार्केट, सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17,550 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
Leave a Reply