कोटा/गंगापुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) गंगापुर की चारों शाखा के तत्वावधान में एक दिवसीय ट्रेड यूनियन एजुकेशन एवं लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम आज (मंगलवार 15 नवम्बर) गंगापुर स्टेशन पर सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में भाग लेने यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा सहा मंडल सचिव कॉम नरेश मालव, कॉम बीएन शर्मा गंगापुर पहुंच,े जहां उनका स्वागत यूनियन की गंगापुर सिटी की चारों शाखाओं के साथियों द्वारा पूरे जोर-शोर से किया गया.
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने यूनियन के इतिहास, विचारधारा, वर्तमान चुनौतियों और लीडरशिप के गुणों पर विस्तार से युवा रेल कर्मियों को अवगत करवाया. संचालन गंगापुर ट्रैफिक शाखा सचिव कॉम हरीप्रसाद मीणा ने किया. इस अवसर पर डबलूसीआरईयू के महामंत्री ने एआईआरएफ व डबलूसीआरईयू की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन केवल और केवल कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए काम करने वाला संगठन है, इस संगठन का इतिहास बलिदान देने वाला रहा है, यही कारण है कि लाखों रेल कर्मचारियों की पहली पसंद यही संगठन है.
गंगापुर इंजिनियरिंग शाखा अध्यक्ष कॉम हरकेश मीणा, मंडल उपाध्यक्ष कॉम प्रकाश शर्मा, लोको शाखा सचिव कॉम राजेश चाहर, यूनियन पदाधिकारी वीरेन्द्र मीणा, हरिमोहन गुर्जर, सुरेश गुर्जर, हल्का राम, इमरान, आबिद, आदिल, नदीम, राजकुमार, चंद्रभान मीणा, मुकेश मीणा, विनोद मीणा, उपदेश मीणा, रामदत्त दुबे बाबूलाल जोगी, महेश मीणा, भंवर सिंह, महावीर गुर्जर विजय सैनी, घनश्याम मीणा ललिता धाकड, प्रियंका, वर्षा शीला, दामोदर मीणा सहित यूनियन के कार्यकर्ता और सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.
इस दौरान कर्मचारी साथियों ने यूनियन के पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया जिनमें रेलवे कॉलोनी की सफाई, मकानों का मेंटेनेंस, सिग्नल, टेलीकॉम, ऑपरेटिंग, लोको, मेडिकल, कैरिज और इंजीनियरिंग विभाग की समस्या आदि प्रमुख थी, सभी समस्याओं पर यूनियन ने आश्वस्त किया कि इनको सही फोरम पर रिप्रेजेंट कर निराकरण शीघ्र किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक विस्फोट की जांच करेगी एनआईए, ट्रेन यातायात हुआ बहाल
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश: परिजनों की देखरेख नहीं करने पर रेलवे वापस ले सकता है अनुकंपा नौकरी
Leave a Reply