नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने आज सोमवार 7 नवम्बर को देश भर के रेल जोनों में 10 नये महाप्रबंधकों की नियुक्ति की. इसमें पूर्व में पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय व जबलपुर रेल मंडल में पदस्थ आरएन सुनकर को ईस्ट कोस्ट रेलवे भुबनेश्वर का जनरल मैनेजर बनाया गया है.
भारत सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी आफ दि कैबिनेट (एसीसी) से अनुमति मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने 7 नवम्बर की देर शाम पिछले काफी समय से रेल जोनों में जनरल मैनेजर्स के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किये.
इन महाप्रबंधकों की हुई नियुक्ति
आरएन सुनकर, ईस्ट कोस्ट रेलवे भुबनेश्वर, अरुण कुमार जैन, साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद, सीवी रमन नार्थ ईस्टर्न रेलवे, आरएन सिंह सदर्न रेलवे चेन्नई, अशोक कुमार मिश्रा वेस्टर्न रेलवे मुंबई, प्रमोद कुमार जीएम कोर प्रयागराज, सतीश कुमार जीएम उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, ब्रज मोहन अग्रवाल जीएम मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली, एके अग्रवाल को जीएम रेल व्हील फैक्ट्री येलहांका व नवीन गुलाटी को जीएम इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किये गये हैं.
Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश: जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 18 डेटोनेटर
छठ पूजा के लिए घर लौट रहे रेल यात्रियों को राहत, रेलवे ने चलाई 250 स्पेशल ट्रेनें
छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन
Leave a Reply