एमपी के बंसल ग्रुप के 30 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

एमपी के बंसल ग्रुप के 30 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

प्रेषित समय :11:55:34 AM / Fri, Nov 18th, 2022

भोपाल. शिक्षा सहित अनेक सेक्टर में सक्रिय मध्य प्रदेश के प्रमुख बंसल ग्रुप पर आयकर विभाग द्वारा आज सुबह से 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ग्रुप के ऑनर सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां आज शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची. सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह कारज़्वाई भोपाल के साथ ही महू और मंडीदीप में चल रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने बंसल कॉलेज के फस्र्ट फ्लोर को बंद कर दिया गया है.

वहीं ग्रुप के इंडस्ट्रीयल एरिया में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री में भी कार्रवाई चल रही है1 यहां गेट पर ताला लगा दिया गया है. आयकर टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. मंडीदीप में कुल 4 ठिकानों पर रेड पड़ी है. गौरतलब है कि बंसल ग्रुप शिक्षा, रियल एस्टेट, स्वास्थ्य सहित अनेक सेक्टर में काम कर रही है. इसके साथ ही भोपाल के पहले वल्र्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप ही कर रहा है1

मंडीदीप में बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज में दो गाडिय़ों से आयकर विभाग की टीम पहुंची और अकाउंट विभाग में दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. वहीं महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में करीब 10 अधिकारियों की टीम दो गाडिय़ों से पहुंची और अकाउंट सेक्शन में कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि जिन गाडिय़ों में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं, उनके पीछे रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगे हैं. इन पर रश्मि संग अरविंद लिखा है. प्रदेश के विभन्न शहरों में चल रही छापेमार कार्रवाई में करीब 120 गाडिय़ों से आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं. ये गाडिय़ां इंदौर ट्रैवल्स की बताई जा रही हैं.

कार्यवाही के दौरान आयकर विभाग की टीम ने बंसल ग्रुप की मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल टीएमटी सरिया फैक्ट्री के गेट में ताला लगा है और गार्ड रूम के फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं. इससे कंपनी के अंदर के किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है. अधिकारी मजदूरों से भी पूछताछ कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jharkhand News: आयकर विभाग का बड़ा खुलासा, राज्य में 100 करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला

केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना में किया बड़ा बदलाव, आयकर भरने वाले नहीं कर पाएंगे निवेश

क्रिकेट सटोरिया सतीश सनपाल के ऑफिस पर पुलिस व आयकर टीम की छापामारी, डिजिटल लॉकर में मिले लाखों की नगदी

जबलपुर में शक्कर कारोबारी पर आयकर विभाग की दबिश, 100 करोड़ रुपए से अधिक टैक्स चोरी की आशंका, नौकरों के नाम पर मंगाते रहे माल

जबलपुर में शक्कर कारोबारी पर आयकर विभाग की दबिश, 100 करोड़ रुपए से अधिक टैक्स चोरी की आशंका, नौकरों के नाम पर मंगाते रहे माल

Leave a Reply