पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में शक्कर व आयल के थोक कारोबारी भरत चिमनानी व सुरेश हथवानी के एपीआर कालोनी कटंगा सहित 8 स्थानों पर आयकर टीम ने दबिश दी है, ये कारोबारी टैक्स बचाने के लिए नौकरों के नाम पर थोक का कारोबार करते रहे, खबर है कि इनकम टैक्स की टीम को कारोबारी के घर से भारी मात्रा में गोल्ड सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए है, ऐसा कहा जा रहा है कारोबारियों ने करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी की है. गौरतलब है इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल सहित 15 ठिकानों पर दबिश दी है, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए है.
इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एपीआर कालोनी कटंगा निवासी भरत चिमनानी व सुरेश हथवानी शक्कर व आयल के थोक कारोबारी है, जिनके माल की सप्लाई जबलपुर के अलावा महाकौशल के कई जिले व भोपाल तक होती है, ये सीधे शुगर मिल से माल खरीदते और सप्लाई करते है, जिनके बारे में खबर थी कि ये लम्बे समय से टैक्स की चोरी करते है, जिसके चलते आज कारोबारियों के कटंगा स्थित घर, घंटाघर, नया मोहल्ला, ओमती, गुरंदी, सहित आठ स्थानों पर दबिश दी गई, इसके अलावा नरसिंहपुर में महाकौशल शुगर मिल में छापा मारा गया, जहां से भरत चिनानी व सुरेश हथवानी माल बुलवाते रहे, दोनों कारोबारियों द्वारा दिए गए आर्डर की जानकारी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है, क्योंकि दोनों कारोबारियों द्वारा टैक्स बचाने के लिए नौकरों के नाम पर माल बुलवाते रहे, उनके नौकरों के नाम पर इनवाइस बनती थी, जांच के दौरान ऐसे कई दस्तावेज जांच टीम के हाथ लगे है. कारोबारियों के शहर के 8 स्थानों के अलावा नरसिंहपुर व भोपाल में भी इनकम टैक्स की टीमों द्वारा जांच की कार्यवाही की जा रही है. घर व आफिस से दोनों कारोबारियों के व्यापार से संबंधित दस्तावेज, कम्प्यूटर हार्डडिक्स, बरामद की गई है, अधिकारियों का कहना है कि करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स की चोरी की गई है,
शक्क र कारोबारी के घर से मिले हीरे जडि़त सोने के आभूषण-
खबर है आयकर विभाग की टीम को शक्कर कारोबारी के घर में जांच के दौरान बड़ी मात्रा में हीरा जडि़त सोने के आभूषण मिले है, जिनका आंकलन करने के लिए सराफा के व्यापारी को बुलाया गया है, वे जेवरों की कीमत का आंकलन करके बताएगे, हालांकि अभी यही कहा जा रहा है ये टैक्स चोरी का मामला 100 करोड़ रुपए से अधिक का है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में शक्कर कारोबारी, नरसिंहपुर की शुगर मिल सहित 15 ठिकानों पर आयकर टीम ने छापा मारा..!
जबलपुर वाहन जब्त करने पहुंचे पुलिस टीम पर हमला, पथराव
जबलपुर में भाईदूज पर टीका लगवाने गए भाईयों पर प्राणघातक हमला
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस संचालकों की गुंडई, बेटे से मारपीट के दौरान वृद्ध माँ की ले ली जान
जबलपुर में वृद्धा की मौत से गुस्साए लोगों से शव रखकर किया प्रदर्शन
Leave a Reply